Morning news diary-28 October: गोड्डा MLA पर हमला, छिनतई,एसआइ की मौत, DGP मीटिग, ट्रेन में प्रसव,अन्य
1. गोड्डा के बीजेपी MLA अमित मंडल पर भागलपुर में जानलेवा हमला
भागलपुर। झारखंड के गोड्डा के बीजेपी MLA अमित मंडल पर भागलपुर तिलकामांझी पुलिस स्टेशन एरिया स्थित आवास के समीप बुधवार की देर शाम जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने ईंट-पत्थर से अचानक हमला बोल दिया। एमएलए के हाथ, छाती, पेट और पैर में भी चोटें आई हैं। बॉडीगार्ड की सख्ती के बाद हमलावर भाग निकले।घटना सूचना मिलते सिटी एएसपी शुभम आर्या वतिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन मौके पर पहुंच जांच की। जख्मी एमएलए का प्राथमिक उपचार कराया गया है।
बताया जाता है कि एमएलए अपने आवासीय कैंपस के गलियारे में टहल रहे थे। विधायक ने घटना की जानकारी बाद मौके पर पहुंचे सिटी एएसपी शुभम आर्या को बताया कि कुछ लड़कों ने पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। घटना को लेकर एमएलए समर्थकों में काफी रोष देखा जा रहा हैं। एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि एमएलए पर दो-तीन की संख्या में लड़कों ने पत्थर चला जख्मी कर दिया है। ईंट-पत्थर से हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एएसपी के नेतृत्व में तिलकामांझी पुलिस छापेमारी कर रही है।
अमित मंडल गोड्डा से लगातार दूसरी बार बीजेपी एमएलए हैं।अमित मंडल के पिता रघुनंदन मंडल गोड्डा एमएलए थे। पिता आकस्मिक निधन के बाद अमित मंडल इंग्लैंड से वापस लौटे और पहली बार उपचुनाव में जीत दर्ज की।अमित मंडल के दादा सुमरित मंडल भी गोड्डा विधानसभा से एमएलए रह चुके हैं।
गोड्डा के कोरका में उनका पैतृक गांव है।भागलपुर के तिलकामांझी में भी आवास है।अमित मंडल का विवाह वर्ष 2020 में बांका जिले के अमरपुर की शिवानी कुमारी की हुआ है।
2. समस्तीपुर: पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, एसआइ समेत दो की मौत
समस्तीपुर। सातनपुर में एनएच-28 पर बहिरा चौर के पा बुधवार सुबह एक कार असंतुलित होकर रोड किनारे पानी भरे गड्ढे में डूब गई। इससे कार में सवार एक एसआइ समेत दो लोगों की मौत हो गयी। एसआइ की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के केरमा गांव निवासी हरेन्द्र पासवान के पुत्र शिवेन्द्र पासवान के रूप में हुई। दूसरा कार ड्राइवर अमित कुमार था। वह जमालपुर के धनेश्वर तांती के पुत्र था। एसआइ मुंगेर जिले के जमालपुर थाने में जेएसआई के पद पर पदस्थापित थे। वे मंगलवार देर रात कुढ़नी प्रखंड के केरमा गांव स्थित अपने घर आने आ रहे थे। आशंका जतायी जा रही है कि रास्ते में ड्राइवर की आंख लग गयी होगी, जिससे यह हादसा हुआ। एसआइ शिवेन्द्र पासवान की मां कुसुमी देवी मंगलवार को मुखिया के चुनाव में विजयी हुई थीं। वह अपनी मां से मिलने जमालपुर से अपने घर जा रहे थे।
3. पूर्णिया: पुलिस स्टेशन के सामने से टीचर व उनके हसबैंड से 1.50 लाख की छिनतई
पूर्णिया। बाइकर्स गैंग ने कसबा पुलिस स्टेशन सामने टीचर व उनके हसबैंड से डेढ़ लाख रुपये झपट्टा मारकर छीन लिए। पैसा छीन कर भाग रहे क्रिमिनलों का पीछा करने के दौरान महिला शिक्षिका के हसबैंड का रोड गिरने से पैर टूट गया।
डगरूआ थाना क्षेत्र के दुबैली गांव निवासी शिक्षिका अरशदी बेगम अपने हसबैंड मो. महफूज आलम के साथ बुधवार को एसबीआई कसबा से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर वापस अपने घर दूबैली बाइक से जा रहे थे। इसी क्रम में कसबा पुलिस, स्टेशन के सामने बाइकर्स ने थैले में रखे डेढ़ लाख रुपये झपट्टा मारकर लेकर चलते बने।
4. झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलायेगी पुलिस, डीजीपी ने की बैठक
रांची। डीजीपी नीरज सिन्हा ने बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर में सभी जिलों के एसएसपी-एसपी, रेंज डीआइजी के साथ क्राइम व नक्सल कंट्रोल करने तथा पुलिस की समस्याओं पर बैठक की। बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। यह निर्णय लिया गया कि नक्सलियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जायेगा। स्पेशल ब्रांच व ऑपरेशन सेल रोड मैप के आधार पर ही अभियान चलाया जाएगा, ताकि क्राइम व नक्सल को कंट्रोल करने में पुलिस को सफलता मिल सके। नक्सल एरिया में नये कैंप बनेंगे। इसका प्रोपोजल तैयार करने के लिए संबंधित एसपी को जिम्मेदारी दी गई है। एसपी-डीएसपी भी जंगलों के पुलिस पिकेट पर निरीक्षण करने जायेंगे।
बैठक में डीजीपी ने जिलों से लॉएंड ऑर्डर कंट्रोल करने में आ रही परेशानियों की जानकारी ली। समाधान को लेकर विचार-विमर्श किया। सीआइडी व एटीएस के एसपी ने संगठित अपराध रोकने की दिशा में उठाये गये कदम और की गई कार्रवाई की जानकारी दी। डीजीपी ने सीआइडी के एसपी को निर्देश दिया कि वहां लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाएं, कुर्की, जब्ती व वारंट निष्पादन में हो रहे विलंब के कारणों को तलाशें व उसे दूर करें।बैठक में सीआइडी के एडीजी प्रशांत सिंह, एडीजी हेडक्वार्टर मुरारी लाल मीणा, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंदराव लाठकर, आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा, आइजी ऑपरेशन अमोल वी. होमकर, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, डीआइजी रांची पंकज कंबोज, डीआइजी स्पेशल ब्रांच अनूप बिरथरे समेत अन्य अफसर उपस्थित थे।
धनबाद के कुर्की-जब्ती का आंकड़ा अपडेट नहीं
बैठक में सभी जिलों ने कुर्की-जब्ती व वारंट तामिला पर अपनी रिपोर्ट दी । इसमें धनबाद जिले का आंकड़ा अपडेट नहीं था। हालांकि, ओवर ऑल जिलों में तीन हजार से ज्यादा कांड निष्पादित हुए हैं, जो पहले की तुलना में बेहतर है। रांची, हजारीबाग जिलों ने कांड लंबित होने के पीछे ट्रांसफर होने के चलते कांडों का चार्ज नहीं दिये जाने का कारण बतया। इसके निदान की दिशा में कदम उठाने को कहा गया है।
5. महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म, लौटकर टाटानगर स्टेशन पहुंची संपर्क क्रांति
जमशेदपुर। आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बुधवार तड़के एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता और नवजात की जान बचाने के लिए टाटानगर स्टेशन से रवाना हो चुकी ट्रेन को कुछ ही देर में स्टेशन पर लौटना पड़ा। स्टेशन से जच्चा-बच्चा को उतारकर एमजीएम हॉस्पीटल भेजा गया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। महिला का नाम रानू दास है जिसे ओडिशा के जलेश्वर स्टेशन पर जाना था।
परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह सवा चार बजे टाटानगर स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही रानू दास को पेट दर्द होने लगा। थोड़ी देर में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। रानू दास अपने चार साल के बेटे और माता-पिता के साथ ट्रेन के एस-5 स्लीपर कोच में सफर कर रही थी। बच्चे के जन्म के बाद परिजनों ने चेन खींची, तबतक ट्रेन टाटानगर आउटर सिग्नल को पार कर चुकी थी। चेन खींचने के कारण ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात आरपीएफ जवान वहां पहुंचे। उन्होंने बच्चे के जन्म की बात कंट्रोल रूम को बताई। इसके बाद रेलवे के अफसरों ने तुरंत सीनीयर अफसरों को इसकी सूचना दी। सीनीयर अफसरों ने तुरंत ट्रेन को वापस स्टेशन लाने का निर्देश दिया। टाटानगर के आगे ट्रेन का अगला स्टॉपेज हिजली था, जो लगभग सवा दो घंटे बाद आता, जिससे महिला और नवजात की जान को खतरा हो सकता था। ट्रेन को टाटानगर स्टेशन पर लाया गया। इस दौरान एंबुलेंस के साथ डॉक्टर भी स्टेशन पर आ चुके थे।
6. धनबाद की 14 साल की बच्ची को कोविड निमोनिया, रिम्स आइसीयू में एडमिट
रांची।रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में 14 साल की बच्ची को कोविड निमोनिया की शिकायत पर आइसीयू में एडमिट किया गया है। बच्ची को मंगलवार की रात को धनबाद से रिम्स के कोविड विंग में रेफर किया गया है. बच्ची की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी, लेकिन आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव मिली।एक्स-रे में संक्रमण का फैलाव फेफड़ा तक पहुंच गया है। डॉक्टरों ने कोविड निमोनिया से पीड़ित मानकर इलाज शुरू कर दिया है। सांस लेने में परेशानी होने पर बच्ची को 12 से 15 लीटर कृत्रिम ऑक्सीजन पर रखा गया है। फिलहाल बच्ची की तबीयत स्थिर है। फैमिली की ट्रेवल हिस्ट्री का पता अभी नहीं चला है, पर बाहर से घूमकर आने की आशंका जतायी गयी है।
7. IIT(ISM) स्टूडेंट्स अब कैंपस में रहकर करेंगे आनलाइन पढ़ाई
धनबाद। आईआईटी आइएसएम बीटेक तथा एमटेक समेत अन्य कोर्स के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन क्लास करनीस्छाटूडेंट्त्रोंस की पढ़ाई में एकरूपता बनी रहे इसी कारण ऑनलाइन क्लास जारी रखने का निर्रणय लिा गया है। यही कारण है तीन दिन में बीटेक एमटेक समेत अन्य फाइनल ईयर के केवल 350 स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे हैं। जबकि इन कोर्स में स्टूडेंट्स की संख्या एक हजार से अधिक है। कैंपस पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को संबंधित हॉस्टल में एक वीकतक के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है। आठवें दिन हॉस्टल से बाहर निकलने की अनुमति होगी।कैंपस में आने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास के लिए बेहतर इंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। वहीं लैब भी ऑनलाइन ही कराया जायेगा।
8. कोयला तस्करी के आरोपी लाला को अग्रिम जमानत
धनबााद।पश्चिम बंगाल के कोलतस्कर अनुप मांझी उर्फ लाला को बुधवार को धनबाद कोर्ट से बेल मिल गयी है। लाला चुपचाप धनबाद कोर्ट पहुंचे और अपने एडवोकेट विकास भुवानिया के साथ कोर्ट गये। कोलतस्करी के दो मामलाें निरसा थाना कांड संख्या 350-20 व गोविंदपुर थाना कांड संख्या 298-20 में अग्रिम जमानत ली।
तत्कालीन एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के आदेश पर दो नवंबर 2020 को हुई थी छापेमारी जीटी रोड पर अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान निरसा और गोविंदपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर नौ ट्रक अवैध कोयला पकड़ा था। इसी मामले में अनुप मांझी उर्फ लाला के अलावा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में कुछ आरोपियों ने पहले ही जमानत ले ली थी. लेकिन लाला पर कई मामलों में पश्चिम बंगाल में सीबीआइ जांच चल रही थी. इस दौरान वह गायब था. उसने अब जमानत ली।
9. धनबाद: ईसाई मिशनरी के लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, जर्मनी से पहुंचे लोग बैंरग लौटे
धनबाद। झरिया के मोहरीबांध के स्लम क्षेत्र में जर्मनी से आये लोगों के साथ मिशनरी से जुड़े कुछ महिलाओं को देखकर धर्म परिवर्तन की अफवाह फैल गयी। लोगों की भीड़ जुट गई। घनुडीह ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने रांची से आई दो महिलाओं व दो विदेशी पुरुषों से पूछताछ की। इनलोगों ने कहा कि हमलोग धर्म परिवर्तन कराने नहीं, बल्कि गरीबों के बीच राशन बांटने आये हैं। अफवाह फैलाकर हमलोगों को बदनाम किया जा रहा है। मामला बिगड़े नहीं इसके लिए पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। विरोध के बाद बाहर से आए लोग वापस लौट गये।
कुछ सामाजिक लोग वहां पहुंचे और उनके वहां आने का मकसद पूछा। इसके बाद महिला सिस्टर निवेदिता ने कहा कि हम गरीब लोगों को भोजन देने और शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। धर्म परिवर्तन के मामले पर उन्होंने कहा कि उन लोगों की इच्छा से ही धर्म परिवर्तन कर सकते हैं
10. बिहार भेजी जा रही 110 पेटी विदेशी शराब टुंडी में जब्त
धनबाद। गोविदपुर-साहिबगंज रोड पर सोगेडीह बैरियर के पास पूर्वी टुंडी पुलिस स्कीटेशन पुलिस ने एक टाटा 407 वाहन से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया। इंस्पेक्टर अलविनुश इंदवार ने बताया कि वाहन चेकिग के दौरान टाटा 407 (बीआर 06 जीई-6915) को पकड़ा गया। डाला में ऊपर से सीमेंट स्लैब लदा हुआ था। जांच के दौरान अंदर अवैध शराब लोड पाया गया। गाड़ी से डेनिस व्हिस्की विदेशी शराब की 750 एमएल, 375 एमएल और 180 एमएल की लगभग 110 पेटी बरामद की गई है। पुलिस गिफ्त में आया ड्राइवर बिनोद कुमार महतो समस्तीपुर जिला का रहनेवाला है। गाड़ी मालिक सरोज राय भी समस्तीपुर का ही रहने वाला है। ड्राइवर बोकारो से शराब की खेप लेकर समस्तीपुर बिहार जा रहा था।
11. धनबाद: झरिया के बनियाहीरअसामाजिक तत्वों ने मंदिर में फेंके पत्थर
धनबाद। झरिया के बनियाहीर दुर्गा मंदिर में बुधवार की देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंकने से मंदिर कमेटी व लोकल लोगों में आक्रोश है। घटना की जानकारी मिलते ही कमेटी व आसपास के लोग मंदिर में जमा हो गये। झरिया पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। लोगों ने कहा कि मंदिर के पास मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। पूर्व में भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है। लोगों ने कहा कि मंदिर निर्माण के दौरान कई बार असामाजिक तत्वों ने इसकी दीवार गिरा दी थी। कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने मामले में पुलिस में लिखित शिकायत दी है। लोगों ने पुलिस से मैदान में असामाजिक तत्वों के जमावड़ा पर रोक लगाने की मांग की है।
12. बोकारो:बीएसएनएल का केबल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 10 अरेस्ट
बोकारो। बीएस सिटी पुलिस स्टेशन पुलिस ने दुंदीबाद बाजार में रेड कर बीएसएनएल का केबल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। इस मामले में 10 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इनकी निशानदेही पर बीएसएनएल का दो सौ किलो केबल, चार-पांच मीटर लंबा 24 पीस कटिंग किया हुआ केबल, घटना में इस्तेमाल हेक्साब्लैड, सब्बल और दस्ताना बरामद किया गया है।
पुलिस ने मामले में चास निवासी रमेश प्रसाद (50), दुंदीबाद बाजार निवासी कमल यादव (50) भगवान जी यादव, गोविंद साव उर्फ छोटकी, चंदन यादव, जितेंद्र कुमार उर्फ बहारन, सुधीर कुमार उर्फ खेसारी, संजीत कुमार उर्फ पोलटी, मुन्ना साव व मुकेश साव क अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।