मुंबई: सचिन वाझे ने मनसुख हिरेन की मर्डर के लिए प्रदीप शर्मा को दिये थे 45 लाख रुपये, NIA का गंभीर आरोप
एनआईए ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की बेल पिटीशन का विरोध किया। इस दौरान एनआइए ने कहा कि उन्हें बिजनसमैन मनसुख हिरेन को मारने के लिए मुंबई पुलिस के सस्पेंड एपीआइ सचिन वाझे से 45 लाख रुपये का पेमेंट किया गया था।
मुंबई। एनआईए ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शिवसेना नेता और मुंबई पुलिस के एक्स एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की बेल पिटीशन का विरोध किया। इस दौरान एनआइए ने कहा कि उन्हें बिजनसमैन मनसुख हिरेन को मारने के लिए मुंबई पुलिस के सस्पेंड एपीआइ सचिन वाझे से 45 लाख रुपये का पेमेंट किया गया था।
धनबाद: अमन सिंह के नाम पर जेल से संजीव सिंह लोगों को करवा रहे धमकी भरे कॉल: बच्चा सिंह
एनआईए ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने हलफनामे में शर्मा को मनसुख हिरेन मर्डर केस में "मुख्य साजिशकर्ता" करार दिया।इससे पहले एक चार्जशीट में एनआईए ने कहा था, "3 मार्च, 2021 को आरोपी सचिन वाझे ने शाम के समय पुलिस स्टेशन फाउंडेशन कार्यालय अंधेरी (पूर्व) मुंबई में आरोपी प्रदीप शर्मा से मुलाकात की। बड़ी मात्रा में कैश वाला एक रेक्सिन बैग सौंपा। बैग 500 रुपये के इंडियन करेंसी नोट के बंडलों से भरा था। इसके बाद आरोपी प्रदीप शर्मा ने आरोपी संतोष शेलार को अपने द्वारा व्यवस्था किये गये गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या का पता लगाने के लिए बुलाया। आरोपी संतोष शेलार ने आरोपी सचिन वाझे के बारे में जानकारी दी।''
चार्जशीट से यह भी पता चला था कि 25 फरवरी को फेमस उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास साउथ मुंबई में कारमाइकल रोड पर विस्फोटक से लदी एसयूवी प्लांट करने से संबंधित जांच को एक सीनीयर पुलिस अफसर वाझे को ट्रांसफरत किया जा रहा था। हिरेन पर उक्त अपराध की जिम्मेदारी लेने का दबाव बनाया, ताकि मामले की जांच उसके पक्ष में की जा सके। लेकिन हिरन ने इस प्रोपोजल को ठुकरा दिया। चार्जशीट में यह बातें अंकित है।
एनआईए ने मार्च 2021 में मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक कार से विस्फोटकों की बरामदगी की जांच के दौरान वाझे को अरेस्ट किया था। वाझे 25 फरवरी, 2021 को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटकों से लदी गाड़ी रखने का मुख्य आरोपी है।वाझे पर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक सामग्री रखने वाले वाहन के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या का भी आरोप है। हिरेन पांच मार्च को ठाणे में मृत पाया गया था।