मुजफ्फरपुर: बैंक लूटने क्रिमिनलों की पुलिस से एनकाउंटर, एक की मौत, तीन घायल

मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पचरुखी में सोमवार शाम लगभगचार बजे बैंक ऑफ बड़ौदा को लूटने आये क्रिमिनलों व पुलिस में एनकाउंटर हो गई। बैंक के अंदर व बाहर एक दर्जन राउंड से अधिक गोली चली। इसमें एक क्रिमिनल की मौत पर ही मौत हो गयी। उसके कमर व पेट के बीच तीन गोली लगी थी।

मुजफ्फरपुर: बैंक लूटने क्रिमिनलों की पुलिस से एनकाउंटर, एक की मौत, तीन घायल

मुजफ्फरपुर। जिले के मोतीपुर पुलिस स्टेशन एरिया के पचरुखी में सोमवार शाम लगभगचार बजे बैंक ऑफ बड़ौदा को लूटने आये क्रिमिनलों व पुलिस में एनकाउंटर हो गई। बैंक के अंदर व बाहर एक दर्जन राउंड से अधिक गोली चली। इसमें एक क्रिमिनल की मौत पर ही मौत हो गयी। उसके कमर व पेट के बीच तीन गोली लगी थी।

पटना: बाढ़ में कोचिंग से लौट रहे स्टूडेंट्स, आटो से खींचकर क्रिमिनलों ने गोलियों से भूना
एनकाउंटर में तीन अपराधी समेत पांच लोग जख्मी हो गये हैं। तीन अन्य जख्मी अपराधियों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। घायल दो ग्रामीणों का को बैरिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। भागने के दौरान क्रिमिनलों की फायरिंग में दोनों ग्रामीण जख्मी हुए हैं। पुलिस ने मौके से छह देसी लोडेड पिस्टल, कई मोबाइल फोन, अपराधियों की चप्पल, टोपी आदि बरामद की है।घटना के बाद FSL एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। एसएसपी जयंतकांत के नेतृत्व में डीएसपी पूर्वी, डीएसपी मुख्यालय मोतीपुर, बरुराज, कांटी, साहेबगंज के अलावा डीआईयू, टेक्निकल सेल, स्पेशल ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

धनबाद: दुश्मनी भूल सूर्यदेव व सकलदेव के बेटे ने मिलाया हाथ, सिद्धार्थ गौतम व रणविजय सिंह आये एक मंच पर 
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस को खुफिया इनपुट मिली थी कि क्रिमिनल बैंक लूटने का प्रयास करने वाले हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम क्रिमिनलों की रेकी में जुटी थी। डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय के नेतृत्व में टीम बैंक के आसपास जमी हुई थी। एक पिकअप व एक बाइक से सात-आठ की संख्या में क्रिमिनलों का दल शाम चार बजे बैंक में प्रवेश किये। बैंक में सादे लिबास में मौजूद पुलिस पर नजर पड़ते फायरिंग कर दी। इसके बाद क्रिमिनल भागने लगे। अंदर व बाहर तैनात पुलिस जवान व अफसरों की जवाबी कार्रवाई में चार क्रिमिनलों को गोली लगी। वह गिर गये। अन्य अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गये। घायल अपराधियों में रूदल सिंह, प्रशांत कुमार, वंसल शामिल है। मरने वाले अपराधी की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। नाश्ते की दुकान चलाने वाले कोदरकटा निवासी रोहित कुमार व उसका स्टाफ बरियारपुर बाजार का बुधन दास जख्मी हुआ है। दोनों के पैर में गोली लगी है।