ND vs SA : इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया, Virat Kohli और Jadeja का ऐतिहासिक प्रदर्शन
वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
- I83 रन पर ऑल आउट हुई साउथ अफ्रीका की टीम
- वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया की लगातार 8वीं जीत
कोलकाता। वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 243 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
यह भी पढ़ें:Bihar : भूमिहारों से बोले तेजस्वी यादव – हमने शुरुआत की, आप भी कदम बढ़ाइए
Unstoppable and relentless, Team India secures their 8th consecutive victory in the #CWC2023! @imVkohli's magnificent century served as the bedrock of their latest win, illuminating the field with his exceptional batting prowess. @ShreyasIyer15's 77-run strokeplay added to the… pic.twitter.com/jGM56JQcig
— Jay Shah (@JayShah) November 5, 2023
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गये मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। रोहित शर्मा ने 24 बॉल पर 40 रन बनाकर इंडियाको तेज शुरुआत दी। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 139 रन की पार्टनरशीप हुई। श्रेयस 77 रन बनाकर आुट हो गये। स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां सेंचुरी जड़ा। वहीं, रोहित शर्मा ने 24 बॉल पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन बनाये। वहीं, रवींद्र जडेजा 15 बॉल पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली ने 35 वें जन्मदिन परजड़ा 49वां वनडे सेंचुरी
विराट कोहली ने 121 बॉल का सामना करते हुए 101 रन की नाबाद सेंचुरी पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जडेजा ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का टारगेट दिया।
#WATCH | West Bengal: Indian fans celebrate outside Eden Gardens in Kolkata as India defeated South Africa by 243 runs #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/7YhfgH4ZD2
— ANI (@ANI) November 5, 2023
साउथ अफ्रीका की बैटिंग फिसड्डी साबित हुई
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बैट्समैन इंडियन बॉलर का सामना नहीं कर सके। सिराज ने दूसरे ओवर में साउथ अफ्रीका को जो पहला झटका दिया उससे टीम उबर नहीं पाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सन ने सर्वाधिक 14 रन बनाये। सात बैट्समैन दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाये।
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
रवींद्र जडेजा ने नौ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिए। युजवेंद्र चहल के बाद रवींद्र जडेजा दूसरे इंडियन स्पिनर बने, जिन्होंने वर्ल्ड कप में पांच विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने 2011 में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। इस मैच में शमी और कुलदीप यादव दो-दो विकेट मिले। एक विकेट सिराज के नाम रही।