नालंदा: पंचायत समिति सदस्य कैंडिडेट के हसबैंड ने वोटर को लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली 

नालंदा में पंचायत समिति  सदस्य कैंडिडेट के हसबैंड ने वोटर मनीष कुमार को लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। जख्मी वोटर को गंभीर हालत में हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। मामला हिलसा पुलिस स्टेशन एरिया के जूनियार पंचायत के गुलनी में पक्ष में मतदान से इनकार करने पर गोली मारी गयी है।  आरोपित इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के डिप्टीन कमिश्नर राजीव रंजन फरार राजीव रंजन फरार हो गया है ।

नालंदा: पंचायत समिति सदस्य कैंडिडेट के हसबैंड ने वोटर को लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोली 
  • आरोपी इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के डिप्टीट कमिश्नर राजीव रंजन फरार 

नालंदा। पंचायत समिति  सदस्य कैंडिडेट के हसबैंड ने वोटर मनीष कुमार को लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी। जख्मी वोटर को गंभीर हालत में हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। मामला हिलसा पुलिस स्टेशन एरिया के जूनियार पंचायत के गुलनी में पक्ष में मतदान से इनकार करने पर गोली मारी गयी है।  आरोपित इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के डिप्टीन कमिश्नर राजीव रंजन फरार राजीव रंजन फरार हो गया है।

Gangs of Wasseypur: रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को प्रिंस ने दी थी जान मारने धमकी, बोला था-इस बार कर देंगे सारा कचरा साफ

वाइफ के पक्ष में वोट देने के लिए कहने पर अफसर से हुआ विवाद 

बताया जाता है कि हिलसा पुलिस स्टेशन के जूनियर पंचायत के गुलनी गांव में पोलिंग बूथ पर लोग वोट डालने के लिए लोग कतार में खड़े थे। पटना में इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के डिप्टीा कमिश्नर के पोस्ट पर पोस्टे़ड राजीव रंजन की पत्नीट रेखा रंजन पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। जनसंपर्क के दौरान राजीव रंजन ने सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार को अपने पक्ष में वोट देने को कहा।इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से मनीष कुमार को गोली मार दी।
गंभीर हालत में पटना रेफर 
गोली मनीष की जांघ में लगी, इसके बाद तो अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में मनीष को अनुमंडलीय अस्प ताल ले जाया गया। वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। गोली चलने के बाद पोलिंग बूथ से लोग इधर से उधर भागने लगे। हालांकि प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर कतार में लगवाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को छानबीन करने में जुटे हैं। बताया जाता है कि राजीव रंजन पहले अरवल ट्रेजरी में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत था। बाद में बीपीएससी की एग्जाम पास की। वर्तमान में पटना में इंडस्ट्री के डिप्टीं कमिश्नर के पद पर कार्यरत है।