Gangs of Wasseypur: रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को प्रिंस खान ने दी थी जान मारने धमकी-इस बार कर देंगे सारा कचरा साफ
पुलिस अगर एक्टिव व अलर्ट होती गैंग्स ऑफ वासेपुर पर नजर रखी जाती तो जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की जान बच सकती थी। गैंगस्टर प्रिंस खान ने दीपावली के दिन फोन कर रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को धमकी दी थी। धमकी में उसने उपेंद्र सिंह को घर में घुस कर मारने की बात कही थी। कहा था कि इस बार जितना कचड़ा है सबको साफ कर देंगे।
- प्रिंस ने सफारी, थार और स्कार्पियो दूसरे के नाम पर करवाया है फाइनेंस
- तीनों गाड़ी मिलाकर कुल साढ़े सात लाख रुपये किस्त बकाया होने पर उपेंद्र को करना था रिकवर
धनबाद। पुलिस अगर एक्टिव व अलर्ट होती गैंग्स ऑफ वासेपुर पर नजर रखी जाती तो जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की जान बच सकती थी। गैंगस्टर प्रिंस खान ने दीपावली के दिन फोन कर रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह को धमकी दी थी। धमकी में उसने उपेंद्र सिंह को घर में घुस कर मारने की बात कही थी। कहा था कि इस बार जितना कचड़ा है सबको साफ कर देंगे।
बोकारो: मौत के मुंह से चौथे दिन बाहर निकले चारों मजदूर,पर्वतपुर कोल ब्लॉक में दब गये गये थे इलिगल माइनिंग के दौरान
प्रिंस की धमकी के बाद उपेंद्र ने भूली ओपी में एफआइआर के लिए कंपलेन किया था। उपेंद्र ने आशंका भी जाहिर की थी की गोपी खान व प्रिस खान कुछ बड़ा कांड करने जा रहे है। वे लोग अंडरग्राउंड भी हो गये है। उपेंद्र ने पुलिस को प्रिंस की ओर से दी गयी धमकी का रिकार्डिंग भी दी थी। कहा था कि प्रिंस खान की बात किसी कांड की ओर इशारा कर रही है।
उपेंद्र को दी गयी धमकी में प्रिंस के बोल
प्रिंस खान: रिकार्डिंग कर लीजिए
उपेंद्र सिंह : कौन
प्रिंस खान: पिछला रिकार्डिंग काम नहीं आया था, हो सकता है इस बार काम आ जाए, क्यों की इस बार जिंदा नहीं बचोगे, हो सकता है प्रशासन बचा ले।
उपेंद्र सिंह : तुम बहुत बड़े विधाता हो या भगवान हो गये हो।
प्रिंस थान : हम विधाता है कि क्या है इस बार पता चल जाएगा। इस बार हम सफाया करने ही निकले है, सारा कचड़ा साफ कर देंगे...
उपेंद्र : नया चचा (अमन सिंह) का एंट्री हो गया है ना ?
प्रिंस खान : नया चचा(अमन सिंह) तो रो रहा है कि भइया लोग जेल में जहर दे दिये थे। उसे बचा लीजिए। इस बार नया चचा धनबाद में फोन कर दिया तो उसका भाई का गला काट कर धनबाद स्टेशन में टांग देंगे। इस बार तुम गेट पर भी सुरक्षा रख लेगा न तो भी तुमको उड़ा देंगे। तुमको मार कर ही सरेंडर करेंगे...
उपेंद्र : तुम अपना चिंता करो?
प्रिंस खान : मेरे पास तो पुलिस नहीं पहुंच पायेगा तुम लोग क्या है.. तुमको तुम्हारा घर में ही ठुकवा देंगे।
उपेंद्र सिंह : बिल में ही घुस कर हमला करेगा, बिल से बाहर निकलो।
फाइनेंस की गयी तीनों लगजरी गाड़ियों का किश्त था बकाया
उपेंद्र सिंह का कहना है कि गैंगस्टर प्रिंस ने तीन लग्जरी गाड़ी सफारी, थार और स्कार्पियो फाइनेंस करवाया था। इसमें कोई भी गाड़ी उसके नाम पर नहीं है। इन्हीं सब गाड़ी को उसे रिकवर करना था। तीनों गाड़ी मिलाकर कुल साढ़े सात लाख रुपये किस्त बकाया था। वह पैसा दे नहीं रहा था। इसी कारण प्रिंस खान ने उसे धमकी दी थी। ताकि वह फाइनेंस कंपनी के लिए गाड़ी रिकवर नहीं करेगा। उपेंद्र ने नन्हे की मर्डर के बाद उसी ने उसकी तीन गाडिय़ां फाइनेंस कंपनी के लिए रिकवर की है।
उपेंद्र पर फायरिंग मामले में जेल गया था प्रिंस
बैंक मोड़ में स्काइलार्क होटल के समीप रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर 22 मार्च 2018 को पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। इसमें उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ था। उपेंद्र ने प्रिंस खान सहित आधा दर्जन लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी था। फायरिंग कांड का मुख्य आरोपित प्रिंस खान कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया था।