नई दिल्ली: सीआइएससीइ की 10वीं की एग्जामस कैंसिल,स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा कोई मौका

सीआइएससीइ ने आइसीएसई यानि 10 वीं की एग्जाम कैंसिल कर दिया है। अब इस साल आगे 10 वीं के स्टूडेंट्स को कोई ऑप्शन भी नहीं दिया गया है।

नई दिल्ली: सीआइएससीइ की 10वीं की एग्जामस कैंसिल,स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा कोई मौका

नई दिल्ली। सीआइएससीइ ने आइसीएसई यानि 10 वीं की एग्जाम कैंसिल कर दिया है। अब इस साल आगे 10 वीं के स्टूडेंट्स को कोई ऑप्शन भी नहीं दिया गया है।

काउंसिंल ने सोमवार देर रात जारी नोटिफिकेशन में सभी स्कूलों में 11वीं में एडमिशन शुरु करने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि कि स्कूलों द्वारा लिए गए टेस्ट के आधार स्टूडेंट का मूल्यांकन कर रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा। रिजल्ट की जानकारी जल्द ही दी जायेगी। आइएससी यानि 12वीं की एग्यजाम यथावत होगी।

सीबीएसई की तरह ऑप्शन नहीं होने से स्टूडेंट्स में आक्रोश

सीबीएसई ने 10 वीं की एग्कजाम कैंसिल करने के बावजूद स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन खुला रखा है। लेकिन सीआइएससीई द्वारा ऑप्शन नहीं दिए जान से स्टूडेंट भी हतप्रभ है। सीआइएससीइ के निर्णय से स्टूडेंट नाराज है। आइसीएसइ स्टूडेंट्स सीबीएसई की तरह मौका दिया जाना चाहिए था। हमारी एक साल की मेहनत एक नोटिस में बेकार हो गई। अब स्कूलों द्वारा फिक्स मार्क्स के आधार पर रिजल्ट जारी होगा। बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स के पास अच्छे नंबर प्राप्त करने का मौका होता है। यह अब संभव नहीं है। एक ही झटके में सब बेकार हो गया। इस तरह के निर्णय से कम से कम काउंसिल को स्टूडेंट्स से राय लेनी चाहिए थी।