नई दिल्ली: सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा- फरवरी तक कोई बोर्ड एग्जाम नहीं होंगी
सेंट्ल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि वर्तमान हालात में 2021 के जनवरी और फरवरी के महीने में बोर्ड एग्जाम करा पाना संभव नहीं है।मार्च की डेट के लिए हालात का आंकलन किया जा रहा है। एग्जाम की डेट जल्द घोषित कर दी जायेंगी। देशभर के शिक्षकों के साथ वेबिनार में संवाद करते हुए एजुकेशन मिनिस्टर ने यह घोषणा की।
- देशभर के शिक्षकों के साथ संवाद में एजुकेशन मिनिस्टर ने किया एलान
- 2021 जनवरी या फरवरी में नहीं होगी किसी बोर्ड की एग्जाम
- बोर्ड एग्जाम पर बाद में फैसला करेगी सेंट्रल गवनर्वमेंट
नई दिल्ली। सेंट्ल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि वर्तमान हालात में 2021 के जनवरी और फरवरी के महीने में बोर्ड एग्जाम करा पाना संभव नहीं है। मार्च की डेट के लिए हालात का आंकलन किया जा रहा है। एग्जाम की डेट जल्द घोषित कर दी जायेंगी। देशभर के शिक्षकों के साथ वेबिनार में संवाद करते हुए एजुकेशन मिनिस्टर ने यह घोषणा की।
वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा। कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हो रही है। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर मंथन करेंगे। आगे सूचना दी जायेगी। लगातार बातचीत चल रही है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोड से बोर्ड परीक्षाएं कराना संभव नहीं है।
निशंक ने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है। ऑनलाइन मोड से बच्चों को उन्होंने पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय ला रहे हैं। भारत दुनिया का पहला देश होगा जहां स्कूली लेवल पर ही एआई की पढ़ाई शुरू होगी।
एक शिक्षिका ने प्रश्न पूछा - क्या बोर्ड परीक्षा का स्थगन संभव है? क्या इसमें तीन माह की देरी हो सकती है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि मोदी सरकार छात्रों के साथ है। हम लगातार छात्रों के साथ बात कर रहे हैं। हमने कोरोना काल में जेईई मेन और नीट जैसी बड़ी एग्जामस कराईं। बिहार चुनाव में इन परीक्षाओं का उदाहरण लिया गया। इतना कह सकता हं कि जनवरी-फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराई जा सकती है, इस पर मंथन करेंगे। आगे सूचना दी जायेगी। लगातार बातचीत चल रही है।
एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा कि आगामी 2021 बोर्ड एग्जाम पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कई सीबीएसई स्कूल रूरल एरिया में हैं। इसलिए ऑनलाइन एग्जाम संभव नहीं हैं।शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षकों के संग चर्चा शुरू कर दी है। इस दौरान उन्होंने टीचर्स से कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखने को मिलेगी तब, तो वे अधिक कुशल हो जायेंगे। वेबिनार में शिक्षा मंत्री ने कहा,‘स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए योग का अभ्यास बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे शिक्षकों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के उत्थान में मदद करते है।