नई दिल्ली: सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कांग्रेस एमपी शशि थरूर आरोप मुक्त
एक्स सेंट्रल मिनिस्टर, कांग्रेस एमपी शशि थरूर को अपनी वाइफ सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले में लगाए गए दिल्ली पुलिस के आरोपों से मुक्त कर दिया।
- एक्स सेंट्रल मिनिस्टर ने कहा- सालों से गुजर रहा था टॉर्चर और दर्द से
नई दिल्ली। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर, कांग्रेस एमपी शशि थरूर को अपनी वाइफ सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले में लगाए गए दिल्ली पुलिस के आरोपों से मुक्त कर दिया।
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की मर्डर के आरोपों से पति शशि थरूर को बरी कर दिया है। कोर्ट राहत मिलने के बाद शशि थरूर ने दिल्ली की कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि साढ़े सात साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था। अब उन्हें बड़ी राहत मिली है।
थरूर पर लगे थे गंभीर आरोप
दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर को आईपीसी की सेक्शन-498 ए (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा अत्याचार) और धारा-306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोपी बनाया था। आरोप साबित होने पर मामले में तीन और 10 साल की सजा हो सकती थी।
उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर वर्ष 2014 की 17 जनवरी की रात दिल्ली के एक देश की राजधानी के लग्जरी होटल के सुइट में मृत मिली थीं।दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान शशि थरूर पर पत्नी सुनंदा पुष्कर को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि पति शशि थरूर के साथ तनावपूर्ण रिश्तों की वजह से सुनंदा पुष्कर मानसिक रूप से परेशान थीं। सुनंदा पुष्कर की मौत से कुछ दिन पहले उनकी अपने हसबैंड से हाथपाई हुई थी। इसके निशान शरीर पर मौजूद थे।
आरोपों के अनुसार शशि थरूर ने पुष्कर को प्रताड़ित किया जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड की। सुनंदा पुष्कर ने मौत से कुछ दिनों पहले आरोप लगाया था कि उनके हसबैंड शशि थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ संबंध हैं।इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर के खिलाफ आइपीसी की सेक्शन 307, 498 A के तहत FIR दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस ने शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके साथ क्रूरता से पेश आने का आरोप लगाया गया था।