पश्चिम बंगाल: कोलकाता के बैचीग्राम स्टेशन पर हॉकरों ने रेल पुलिस कर्मियों की जमकर की पिटाई, ट्रेन भी रोकी
हावड़ा- बर्द्धमान मेन लाइन में स्थित बैचीग्राम स्टेशन पर हॉकरों ने दो रेल पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई की। हॉकरों ने हुगली जिले में स्थित बैचीग्राम स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक ट्रेन भी रोक दिया। पांडुआ पुलिस स्टेशन व आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अवरोध हटाया।
- जुर्माना लगाया तो नाराज हॉकरों ने दो रेलवे पुलिस कर्मियों को ट्रेन से उतार कर की पिटाई
कोलकता। हावड़ा- बर्द्धमान मेन लाइन में स्थित बैचीग्राम स्टेशन पर हॉकरों ने दो रेल पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई की। हॉकरों ने हुगली जिले में स्थित बैचीग्राम स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक ट्रेन भी रोक दिया। पांडुआ पुलिस स्टेशन व आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर अवरोध हटाया। इसके बाद फिर से ट्रेन सेवा शुरू हुई। शाम के समय ट्रेन सेवा प्रभावित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
बताया जाता है कि मंगलवार शाम को बेंडल स्टेशन से रेल पुलिस की विशेष हाकर प्रतिरोध वाहिनी की ओर से अप हावड़ा-बर्द्धवान लोकल ट्रेन में अभियान चलाया गया था। इस दौरान रेल पुलिस ने ट्रेन में सामान बेच कर रोजी रोटी कमाने वाले हॉकरों पकड़कर फाइन लगाया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज हॉकरों ने बैचीग्राम स्टेशन पर दो रेलवे पुलिस कर्मियों को ट्रेन से उतार कर उनकी पिटाई कर दी। इसके बाद ट्रेन अवरोध भी किया।
हॉकरों का कहना है कोरोना संकट काल में हम लोगों की माली हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। जैसे- तैसे जीवन व्यतीत करने के लिए कुछ दिनों से ट्रेनों में सामान बेचना शुरू किया है। रेलवे पुलिस के अत्याचार से हम लोगों को दो जून की रोटी के लिए काफी दिक्कतें हो रही है।