नई दिल्ली:एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रघुवंश प्रसाद सिंह की हालत में सुधार नहीं, एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के आइसीयू (ICU) में एडमिट एक्स सेंट्रल मिनिस्टर डा. रघुवंश सिंह की तबीयत शनिवार की देर रात और बिगड़ गई। उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है।
नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के आइसीयू (ICU) में एडमिट एक्स सेंट्रल मिनिस्टर डा. रघुवंश सिंह की तबीयत शनिवार की देर रात और बिगड़ गई। उन्हें जीवन रक्षक उपकरणों पर रखा गया है। डॉक्टूरों को उम्मीद थी कि शनिवार दोपहर तक कुछ तबीयत में सुधार होगा। मगर अब भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं है। उन्हेंा वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
डा. सिंह के बड़े पुत्र सत्यप्रकाश सिंह ने एम्स से शुक्रवार देर रात फोन पर बताया कि रात अचानक उनकी तबीयत गंभीर हो गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखने का फैसला लिया। इसी बीच हांगकांग से उनके दूसरे पुत्र शशि प्रकाश के भी शनिवार की सुबह दिल्ली पहुंच गये हैं।
कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद दुाबारा हुए एडमिट
रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले माह कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। एम्स में इलाज के बाद वह ठीक होकर घर लौट गये थे। पिछले दिनों दुबारा उनकी तबीयत बिगड़ गयी। इलाज के लिए अभी वह दिल्ली एम्स में एडमिट हैं। एम्स में इलाजरत रघुवंश सिंह इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख चर्चा में छाए हुए हैं। रघुवंश के इस्तीफे की खबर मिलते ही जहां जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने सबसे पहले उनके फैसले का स्वागत किया। उन्हें जेडीयू में शामिल होने का न्योता भी दे दिया।
बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा व सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर रघुवंश का हालचाल जाना था। रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स से ही लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर राजद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीाफा देने के बाद वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा है