नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के एक्स सीएम किरण कुमार रेड्डी BJP में शामिल
अविभाजित आंध्र प्रदेश के एक्स और अंतिम सीएम किरण कुमार रेड्डी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। उन्होंने पिछले माह ही कांग्रेस छोड़ दी थी। प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में किरण बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
नई दिल्ली। अविभाजित आंध्र प्रदेश के एक्स और अंतिम सीएम किरण कुमार रेड्डी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं। उन्होंने पिछले माह ही कांग्रेस छोड़ दी थी। प्रह्लाद जोशी की उपस्थिति में किरण बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
#WATCH | Kiran Kumar Reddy, who served as the CM of united Andhra Pradesh, joins Bharatiya Janata Party in Delhi pic.twitter.com/WrlGjG5Uwr
— ANI (@ANI) April 7, 2023
बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण ने कहा कि उन्होंने राज्य के विकास के लिए यह कदम उठाया है। किरण रेड्डी ने पार्टी नेतृत्व से मतभेद के चलते कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया था। रेड्डी ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला ऐसे समय पर किया है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है। फिलहाल, राज्य में YSR कांग्रेस सीएम जगन मोहन रेड्डी के नेतृ्त्व में सत्ता में है। कहा जा रहा है कि साउथ इंडियन स्टेट में विस्तार की कोशिशों में जुटी बीजेपी के लिए रेड्डी की एंट्री फायदेमंद हो सकती है।