नई दिल्ली: संसद सत्र से पहले फुल बॉडी चेकअप के लिए होम मिनिस्टर अमित शाह एम्स में एडमिट
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह संसद सत्र पहले अपने फुल बॉडी मेडिकल चेकअप के लिए एम्स में एडमिट हुए हैं। एम्स के मीडिया ऐंड प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन ने कहा कि संसद सत्र से पहले उन्हें चेकअप कराने की सलाह दी गई थी। शाह को शनिवार रात लगभग 11 बजे एम्स में एडमिट कराया गया।
नई दिल्ली। सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह संसद सत्र पहले अपने फुल बॉडी मेडिकल चेकअप के लिए एम्स में एडमिट हुए हैं। एम्स के मीडिया ऐंड प्रोटोकॉल डिविजन की चेयरपर्सन ने कहा कि संसद सत्र से पहले उन्हें चेकअप कराने की सलाह दी गई थी। शाह को शनिवार रात लगभग 11 बजे एम्स में एडमिट कराया गया। उन्हें सीएन टॉवर में रखा गया है, जो वीवीआईपी के लिए आरक्षित सुविधा है। शाह का इलाज एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं।
शाह पिछले दो अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के बाद निगेटिव होने पर उनको 14 अगस्त को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। कोरोना से ठीक होने के बाद 18 अगस्त को उन्हें सांस लेने में परेशानी और थकान के कारण एम्स में एडमिट किया गया था। ठीक होने पर उन्हें 31 अगस्त को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था। उस समय एम्स ने बयान जारी कर कहा था कि वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। लेकिन आज उन्हें एक बार फिर हॉस्पीटल में किया गया है।