नई दिल्ली: WhatsApp Payments सर्विस इंडिया में शुरू, SBI और HDFC समेत चार बैंकों से पार्टनरशिप
Facebook के स्वामित्व वाली WhatsApp Pay ने बुधवार से अब इंडिया में WhatsApp Payments सर्विस शुरु कर दिया है। WhatsApp Pay एसबीआइ, एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ इंडिया अपने दोकरोड़ से अधिक यूजर्स के लिए लाइव हो गया है।
नई दिल्ली। Facebook के स्वामित्व वाली WhatsApp Pay ने बुधवार से अब इंडिया में WhatsApp Payments सर्विस शुरु कर दिया है। WhatsApp Pay एसबीआइ,एचडीएफसी बैंक,आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ इंडिया अपने दो करोड़ से अधिक यूजर्स के लिए लाइव हो गया है। WhatsApp Payments सर्विस को नवंबर महीने में नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से 160 बैंकों के साथ यूपीआई पर लाइव जाने की अनुमति मिली थी। वाट्सऐप पे से अब लोग तेजी और आसानी से पैसा भेज सकेंगे।
वाट्सएप पर पेमेंट्स की सुविधा गूगल पे, फोन पे, भीम और अन्य बैंक एप्स जैसी ही होगी। इसलिए वाट्सएप के वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब यूजर्स WhatsApp के जरिए अपने बैंक अकाउंट से सीधे पेमेंट कर सकेंगे। जब यूजर्स पेमेंट्स के लिए रजिस्टर करेंगे, तो WhatsApp एक फ्रेश यूपीआई आईडी क्रिएट करेगा। यूजर्स ऐप के पेमेंट्स सेक्शन पर जाकर इस आईडी को देख यूज कर पैसे भेज सकते हैं, जिसके पास यूपीआई है। चाहे यह भीम, गूगल पे या फोन पे जैसे अन्य ऐप के जरिए हो। अगर पैसे पाने वाला वाट्सएप पेमेंट्स पर रजिस्टर नहीं है, तो भी उसे पैसा भेजा जा सकता है। यूपीआई के लिए एक लाख रुपये की लेनदेन लिमिड वाट्सएप पर भी लागू होती है। यूपीआई एक फ्री सर्विस है।यूजर्स को इस पर लेनदेन के लिए कोई फीस नहीं देना होगा।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने भारत में वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस की शुरुआत करते हुए कहा कि हम National Payments Corporation of India के साथ काम कर रहे हैं।पेमेंट पूरी तरह सिक्यॉर और भरोसेमंद हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस को भारत के Unified Payments Interface का इस्तेमाल करते हुए डिवेलप किया गया है।इसके जरिये इंस्टैंट पेमेंट सर्विस का मजा लिया जा सकेगा। फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया वर्चुअल कार्यक्रम में वाट्सऐप के चीफ (इंडिया) अभिजीत बोस ने कहा कि लोग वाट्सएप पे के जरिए सुरक्षित रूप से फैमिली के किसी भी मेंबर को पैसे भेज सकते हैं।इससे कैश का लेनदेन किये बिना लोकल बैंक में जाये बिना दूर रहकर कैश का लेनदेन हो सकेगा।
बेहद आसान है प्रक्रिया
एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई में से किसी के कस्टमर हैं तो आप ये बैंक ऑप्शन में से अपने बैंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फोन नंबर के जरिये बैंक से वेरिफाई कराना होगा। इसके लिए आप वही मोबाइल नंबर डालें, जो आपने बैंक को भी दिया है। अब वॉट्सऐप पर आपको मोबाइल नंबर डालना है। ऐसा करते ही वॉट्सऐप उसी समय बैंक से आपका अकाउंट वेरिफाई करेगा और फिर पेमेंट सर्विस की शुरुआत हो जायेगी।