नई दिल्ली: बीजेपी हेडक्वार्र के 42 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
देश में फिर से में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण ने दिल्ली स्थित सत्तारूढ़ बीजेपी हेडक्वार्टर में इंट्री ले ली है। बीजेपी हेडक्वार्टर के 40 से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
नई दिल्ली। देश में फिर से में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण ने दिल्ली स्थित सत्तारूढ़ बीजेपी हेडक्वार्टर में इंट्री ले ली है। बीजेपी हेडक्वार्टर के 40 से अधिक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
पलामू: SI लालजी यादव सुसाइड मामला: परिजनों ने SP, DTO व DSP पर लगाया प्रताड़ना का आरोप , CBI जांच की मांग
उल्लेखनीय है कि बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक से पहले सोमवार को मास टेस्ट किया गया। इसससें 42 स्टाफकोविड पॉजिटिव पाये गये।सूत्रों ने कहा कि संक्रमित लोगों में कई सफाई स्टाफ हैं। इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि मध्य दिल्ली के मिंटो रोड स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर को बाद में पूरी तरह से साफ कर दिया गया है।
बीजेपी ने एक नया प्रोटोकॉल शुरू किया है। किसी भी बड़ी बैठक से पहले दिल्ली में उनके हेडक्वार्टर के सभी स्टाफ का COVID-19 टेस्ट किया जायेगा।न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक अनाम बीजेपी पदाधिकारी के हवाले से बताया, "केवल कार्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों में लगे लोग ही मुख्यालय में आ रहे हैं।"
उल्लेखनीयय कि कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई थी। दूसरे दौर की बैठक आज होगी। इससे पहले सोमवार को बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। कर्नाटक के सीएम बसवराज एस बोम्मई, बिहार के सीएमनीतीश कुमार, डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह, सड़क परवहन मंत्री नितिन गडगरी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना से संक्रमित हैं।