एडवोकेट राजीव कुमार मामले में नया खुलासा, कोलकाता जाने के लिए विष्णु अग्रवाल ने किया था एयर टिकट का पेमेंट
झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही कर रही ईडी ने टूर एंड ट्रेवल आपरेटर के अलावा विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की। विष्णु अग्रवाल टेरर फंडिंग मामले में आरोपित रहे सोनू अग्रवाल का सहयोगी बताया जा रहा है। ईडी को सूचना है कि एडवोकेट राजीव कुमार व उनके बेटे को कोलकाता जाने के लिए टूर एंड ट्रेवल एजेंट को सोनू अग्रवाल के कहने पर ही विष्णु अग्रवाल ने एयर टिकट का पेमेंट किया था।
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट राजीव कुमार के विरुद्ध मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही कर रही ईडी ने टूर एंड ट्रेवल आपरेटर के अलावा विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की। विष्णु अग्रवाल टेरर फंडिंग मामले में आरोपित रहे सोनू अग्रवाल का सहयोगी बताया जा रहा है। ईडी को सूचना है कि एडवोकेट राजीव कुमार व उनके बेटे को कोलकाता जाने के लिए टूर एंड ट्रेवल एजेंट को सोनू अग्रवाल के कहने पर ही विष्णु अग्रवाल ने एयर टिकट का पेमेंट किया था।
यह भी पढ़ें:बिहार: 52 DSP का ट्रांसफर, ईओयू, 23 ट्रेनी डीएसपी को भी मिली नई जिम्मेदारी
ईडी ने विष्णु अग्रवाल का मोबाइल जब्त किया
एयर टिकट का पेमेंट होने के बाद राजीव कुमार कोलकाता गये थे। कोलकाता के एक मॉल में 31 जुलाई को बिजनमसैन अमित अग्रवाल ने बंगाल पुलिस के साथ मिलकर 50 लाख रुपये के साथ एडवोकेट राजीव कुमार को अरेस्ट करवाया था। बिजनसमैन ने हेयर स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में ए़डवोकेट के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि ईडी ने पहले टिकट उपलब्ध कराने वाले टूर एंड ट्रेवल आपरेटर से पूछताछ की। उसने इस बात से इन्कार किया कि एडवोकेट राजीव कुमार के लिए फंडिंग किसी और ने की है। उसने पहले ईडी को बताया कि राजीव कुमार ने स्वयं टिकट लिया था। जब ईडी ने सख्ती बरती तो उसने बताया कि उसे विष्णु अग्रवाल ने फंडिंग की थी। इसके बाद ईडी ने विष्णु अग्रवाल को बुलाकर पूछताछ की। ईडी ने विष्णु अग्रवाल का मोबाइल जब्त कर लिया है।
राजीव कुमार से पूछताछ में ईडी को मिली थी साजिश की जानकारी
मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन के क्रम में ईडी ने एडवोकेट राजीव कुमार से रिमांड पर पूछताछ की थी। राजीव कुमार ने ही ईडी को यह जानकारी दी थी कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने ईडी को बताया था कि उन्हें फंसाने के लिए टेरर फंडिंग के आरोपित सोनू अग्रवाल ने अमित अग्रवाल के साथ मिलकर पूरा प्लान किया। 50 लाख रुपये प्लांट कर उन्हें फंसाया। वे झारखंड हाई कोर्ट में चल रहे विभिन्न जनहित याचिकाओं में प्रार्थी के एडवोकेट रहे हैं। राजीव कुमार ने यह भी बताया था कि उन्हें केस में मदद करने के नाम पर ही झांसे में लेकर फंसाया गया है। राजीव कुमार से मिले इनपुट के बाद ही ईडी ने एयर टिकट उपलब्ध कराने वाले से पूछताछ की है।