पुलवामा हमले के शहीद मेजर विभूति शंकर की वाइफ निकिता कौल बनी लेफ्टिनेंट, इंडियन आर्मी में शामिल होकर करेगी देश की सेवा
जम्मू कश्मीर पुलवामा हमले में वर्ष 2019 में जम्मू में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की वाइफ निकिता कौल ने शनिवार को इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है। निकिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी हैं। उन्होंने आज आर्मी की वर्दी पहन मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुलवामा हमले में वर्ष 2019 में जम्मू में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की वाइफ निकिता कौल ने शनिवार को इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है। निकिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी हैं। उन्होंने आज आर्मी की वर्दी पहन मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि दी।
आर्मी की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने उनके कंधों पर स्टार लगाये।पहली बार आर्मी की वर्दी पहनने के बाद निकिता कौल भावुक हो गयीं। तमिलनाडु के चेन्नई में अफसरों की ट्रेन अकादमी में उनके कंधे पर सितारे लगाये गये। डिफेंस मिनिस्टरी उधमपुर के पीआरओ ने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इस समारोह का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि निकिता कौल के हसबैंड मेजर विभूति शंकर 2019 में पुलवामा में हुए हमले में शहीद हो गये थे। गवर्नमेंट ने मरणोपरांत मेजर विभूति को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था। मेजर विभूति शंकर धौंदियाल ने 2019 में पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान दिया गया। उन्हें शौर्य चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। आज उनकी वाइफ निकिता कौल ने आर्मी की वर्दी पहनी। यह उनकों सच्ची श्रद्धांजलि है। लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने उनके कंधों पर सितारे लगाये।
शहीद होने के नौ महीने पहले ही हुई थी शादी
मेजर विभूति शंकर की शादी उनके शहादसे नौ महीने पहले ही हुई थी। अपने पति को गौरवान्वित करने का प्रेरक निर्णय लिया।अपने पति की शहादत के ठीक छह महीने बाद, निकिता ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) का फॉर्म भरा। उन्होंने एग्जाम और SSB के इंटरव्यू में भी सफलता प्राप्त की। इसके बाद वह अपने ट्रेनिंग के लिए चेन्नई में OTA में शामिल हो गईं। ऑफिसियल तौर पर 29 मई, 2021 को लेफ्टिनेंट निकिता कौल धौंदियाल के रूप में इंडियन आर्मी में शामिल हो गयी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। आतंकी हमले के बाद पुलवामा के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए आर्मी ने ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में आतंकियों की गोली लगने से चार आर्मी शहीद हुए थे। इनमें मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंढियाल भी शामल थे।मेजर ढौंढियाल का शव जब उनके घर पहुंचा था तब उनकी वाइफ निकिता कौल ने कहा था कि उन्हें अपने पति पर गर्व है। उन्होंने पति को सैल्यूट करते हुए कहा था कि आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्यार करते हो। आप मुझसे नहीं अपने देश से ज्यादा प्यार करते हैं और मुझे इस पर गर्व है। उन्होंने कहा था, 'आप बहादुर आदमी हैं। मैं आपको अपने पति के रूप में पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं आपको अपनी आखिरी सांस तक प्यार करूंगी। मेरा जीवन आपके लिए ऋणी है। हां, यह दुख की बात है कि आप जा रहे हैं लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे आसपास रहोगे।