निशिकांत ने हेमंत पर वार, कपिल सिब्बल को एक सुनवाई के दे रहे 22 लाख, माल महाराज के, मिर्जा खेले होली
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से धुर विरोधी बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने फिर ट्वीट कर हमला बोला है। निशिकांत ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड सरकार कपिल सिब्बल को हायर कर सुनवाई के लिए 22 लाख रुपये क्यों दे रही है?
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से धुर विरोधी बीजेपी के गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने फिर ट्वीट कर हमला बोला है। निशिकांत ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड सरकार कपिल सिब्बल को हायर कर सुनवाई के लिए 22 लाख रुपये क्यों दे रही है?
यह भी पढ़ें:झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल करीबी रहे कई DMO को माइनिंग डिपार्टमेंट का नोटिस
झारखंड की जनता का पैसा,सोरेन परिवार,दलालों ,भ्रष्टाचारी व बिचौलियों को बचाने के लिए,सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में केवल वकीलों को झारखंड सरकार प्रत्येक दिन 50 लाख से ज़्यादा खर्च कर रही है ।ठीके है माल महाराज का मिर्ज़ा खेले होली https://t.co/54dgPxA53z
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 20, 2022
निशिकांट ने ट्वीट में लिखा है कि जनता का पैसा क्यों बर्बाद किया जा रहा है। झारखंड की जनता का पैसा, सोरेन परिवार, दलालों, भ्रष्टाचारी व बिचौलियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट में केवल वकीलों को झारखंड सरकार प्रत्येक दिन 50 लाख से ज्यादा खर्च कर रही है। ठीके है माल महाराज का मिर्जा खेले हो ली ...
निशिकांत दूबे ने अपने ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट में चल रहे हेमंत सोरेन के माइंस लीज मामला व शेल कंपनी के मामले का उल्लेख करते हुए कहा है कि सरकार हेमंत सोरेन को बचाने के लिए कोर्ट की सुनवाई में एक दिन में 50 लाख रुपये खर्च कर रही है। महंगे वकीलों की फीस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा झारखंड की जनता का पैसा सोरेन परिवार, भ्रष्टाचारी, दलालों आदि को बचाने में खर्च किया जा रहा है।एक अन्य ट्वीट में निशिकांत दूबे ने कहा है कि स्टेट के अफसर मनमानी कर रहे हैं। झारखंड की सरकार का कार्य तंत्र भगवान भरोसे चल रहा है। उन्होंने कहा कि ये आलसी सरकार एक क म ठीक से नहीं कर पाती है।