झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल करीबी रहे कई DMO को माइनिंग डिपार्टमेंट का नोटिस 

भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड झारखंड की एक्स माइंस सेकरेटरी वआइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी ने अब तक आधा दर्जन से अधिक डीएमओ से ईडी ने पूछताछ की है। इनमें अधिकतर डीएमओ को माइंस डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है। 

झारखंड: IAS अफसर पूजा सिंघल करीबी रहे कई DMO को माइनिंग डिपार्टमेंट का नोटिस 
  • इलिगल माइनिंग रोकने में कैसे रहे विफल
  • पूजा सिंघल मामले में आधा दर्जन डीएमओ से पूछताछ कर चुकी है ईडी

रांची। भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड झारखंड की एक्स माइंस सेकरेटरी वआइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी ने अब तक आधा दर्जन से अधिक डीएमओ से ईडी ने पूछताछ की है। इनमें अधिकतर डीएमओ को माइंस डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी किया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: कैबिनेट ने दी 43 प्रोपोजल की स्वीकृति, नगरपालिका संशोधित अधिनियम से संबंधित नियमावली को मंजूरी
माइंस डिपार्टमेंट ने संबंधित डीएमओ से उनके कार्यकाल में इलिगल माइनिंग होने व उसे रोकने में विफल रहने के पीछे के कारणों की जानकारी मांगी है। सूचना मिली है कि जिन डीएमओ का जवाब संतोषजनक नहीं मिलेगा , उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू हो सकती है। यह भी पूछा गया है कि उन्होंने किसके कहने पर जिला मुख्यालय छोड़ी थी। आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में जांच के दौरान ईडी को यह जानकारी मिली है कि वह जब तक माइंस सेकरटेरी रही कई जिलों के डीएमओ इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग से वसूली की गयी ब्लैक मनी एकाउंटेंट सुमन कुमार को दिया। ईडी की पूछताछ में सुमन कुमार ने भी यह स्वीकार किया, इसके बाद ही ईडी की जांच डीएमओ तक पहुंची थी। 
पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी ऑफिस रांची में अब तक खूंटी के डीएमओ नदीम सफी, चतरा के डीएमओ गोपाल कुमार दास, पश्चिमी सिंहभूम के डीएमओ निशांत अभिषेक, रांची के डीएमओ संजीव कुमार, सरायकेला -खरसां वा के डीएमओ सन्नी कुमार, रामगढ़ के डीएमओ नीतेश, साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार,दुमका के डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू व पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप साह से पूछताछ हो चुकी है। इन डीएमओ से पूछताछ में ईडी को इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित कई अहम जानकारी मिली है। इस मामले में ईडी अब आगे की कार्रवाई कर रही है।