Morning news diary-22 June : बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, महिला से गैंगरेप, डकैती, चेन छिनतई, ठगी, अन्य
1. नोएडा में पांच शातिर वाहन चोर अरेस्ट
नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से 200 से अधिक कारों और बइक की चोरी में शामिल रहे एक शातिर वाहन चोर गैंग का खुालास किया है। पुलिस ने गैंग के पांच चोरों को अरेस्कट किया है। इनके पास से दो कारें और 12 बाइक, 74 टायर (रिम के बगैर), 37 टायर (रिम लगे हुए), 11 सीएनजी गैस सिलेंडर आदि बरामद किए हैं। और अन्य सामग्री बरामद की गयी है। ये लोग एनसीआर से वाहन चोरी करने के बाद बुलंदशहर के जहांगीराबाद में वाहनों को काटकर उनके पुर्जों को देश के विभिन्न जगहों पर बेच देते हैं।वाहन चोरी करने वाले गैंग के नवमुद्दीन, तनवीर, शाह आलम, रिजवान तथा मोहित कुमार को अरेसट किया गया है। इनका एक साथी अभी फरार है।
2. राजस्थान: अजमेर में दांत के दर्द का इलाज करवाने गई महिला से गैंगरेप
जयपुर। राजस्थान के अजमेर में अपने दांत के दर्द का इलाज करवाने डॉक्टर के पास गई एक महिला से डेंटिस्ट सहित क्लीनिक के कर्मचारी ने गैंग रेप किया है। पीड़िता को डराया व धमकाया गया । पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।अजमेर जिले के ब्यावर सिटी पुलिस स्टेशन एरिया अर्जुन सिंह भाटी नाम के डॉक्टर के पास महिला अपने दांत में हो रहे दर्द का इलाज करवाने पहुंची थी ।क्लीनिक पर उसे शौच लगने पर उसने डॉक्टर से शौच की जगह पूंछी । डॉक्टर ने महिला को क्लीनिक के अंदर अपने रूम में बने शौचालय में भेजा। इसके बाद डॉक्टर अर्जुन सिंह भाटी भी कमरे में चला गया।जहां उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया । महिला जब शौच करके बाहर निकली तो डॉक्टर अर्जुन सिंह भाटी ने उसके साथ रेप किया।इसके बाद डॉक्टर ने उसे डराया और दुष्कर्म की बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । डॉक्टर के बाद क्लीनिक का स्टाफ जीतू गुर्जर नेभी महिला के साथ रेप किया।
3. खुंटी: PLFI का तीन उग्रवादी अरेस्ट, देशी पिस्टल व गोली बरामद
खुंटी। तोरपा पुलिस स्टेशन एरिया की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के मारे गये दो लाख के हार्डकोर उग्रवादी एरिया कमांडर मंगरा लुगुन के दस्ता के तीन सदस्यों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। इनमें
दियांकेल सरना टोली के ललित तोपनो पिता एमन तोपनो, सरनाटोली के ही अलबर्ट तोपनो पिता मसिहदास त पनो तथा दियांकेल बदरू टोली के नीरज लुगुन पिता अलेसयुस लुगुन है। पुलिस ने ललित तोपनो के पास देशी कट्टा तथा अलबर्ट तोपनो के पास से देशी पिस्टल बरामद किया गया। छह जिंदा गोली, पीएलएफआई का चार चंदा राशिद, चार मोबाइल व एक मोबाइल बरामंद किया गया ।
4. जामताड़ा: साइबर पुलिस बता घर में घुसकर डकैती
जामताड़ा। नारायणपुर पुलिस स्टेशन एरिया के भेलाटांड़ गांव में छह नकाबपोश आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने जन व तरण प्रणाली के दुकानदार हराधन पंडित के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इनलोगों ने घरवालों को आवाज देकर जगाया और बोले कि साइबर पुलिस स्टेशन का पुलिस हूं, जल्दी से दरवाजा खो लो। डकैतों ने हराधन पंडित के बेटे कौशल से कहा कि हमलो गों को पता है कि तुम साइबर क्रिमिनल हो। साइबर ठगी कर तुमलोगों ने ल खों की संपत्ति बना ली है। बताओ पैसे कहां कहां छिपा कर रखे हो। दरवाजा खोलते ही एक क्रिमिनल ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी . उसे कब्जे में लेकर सभी सदस्यों को जगाया। बारी-बारी से कमरे की तलाशी लेकर कैश व कीमता सामान लेकर भाग निकले।क्रिमिनलों ने 35 हजार रुपये कैश, ढाई सौ ग्राम चांदी के ज्वेलरी समेत कई कीमती सामान साथ ले गये। घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया था।
5. धनबाद: गोमो में मंदिर में प्रणाम करने गई थी रेल स्टाफ की वाइफ का सोने की चेन झपटा
धनबाद। हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के गोमो रेलवे कॉलोनी में बाइकर्स क्रिमिनलो ने महिला के गले से सोने की चेन झपटलिया। ग मो बाजार स्थित सिकलाइ रेलवे कॉलोनी में रहने रेलवे स्टाफ नरेश चंद्र ठाकुर की वाइफ बीना देवी मंगलवा र की सुबह टहलने के क्रम में प्रणाम करने के लिए हनुमान मंदिर में गई थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक महिला के गले से सोने की चेन झपट भाग निकले।
6. धनबाद: डीसी ऑफिस की पीउन ने होमगार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख ठगे
धनबाद। डीसी ऑफिस में पीउन को पोस्ट पर कार्यरत डोलू राम रजवार ने
अपने गांव के ही दो तीन लोगों को होमगा र्ड में नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिये हैं। ठगी के शिकार चेतन कुमार महतो व आरोपी डोलू राम रजवार दोनों राजगंज का रहने वाला है। आरोप है कि डोलूराम ने डीसी का पीएम बताकर गांव ही चेतन कुमार महतो उमेश सिंह समेत कुछ लोगों से होमगा र्ड में नौकरी लगाने के नाम पर 60-60 हजा र रुपये लिये थे। जब नौकरी नहीं लगा या तो समाहरणालाय पहुुंच डीसी से कंपलेन की। धनबाद एसीबी के पास भी कंपलेन किया है।