JBCCI-11 के गठन की नोटिफिकेशन जारी, इंटक फिर हुआ आउट, राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 का मार्ग प्रशस्त
राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई-11(ज्वाइंट बाइप्रटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्री) का गठन कर दिया गया है। कोल इंडिया के डीपी एस एन तिवारी के साइन से 10 जून की डेट से नोटिफिकेशन जारी की गई है।
कोलकता। राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई-11(ज्वाइंट बाइप्रटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्री) का गठन कर दिया गया है। कोल इंडिया के डीपी एस एन तिवारी के साइन से 10 जून की डेट से नोटिफिकेशन जारी की गई है।
कोल इंडिया चेयरमैन की अध्यक्षता में जेबीसीसीआई-11कमेटी गठित की गई है। सीआइएल के डीपी मेंबर सेक्रेटरी तथा जीएम (एमपी/आइआर)अजय कुमार चौधरी कॉर्डिनेटर की भूमिका में रहेंगे। उल्लेखनीय कोयला कर्मियों(गैर अधिकारी) के राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-10 की अवधि इसी महीने समाप्त हो रही है। नये वेतन समझौता के लिए जेबीसीसीआई का गठन किया गया है।
कमेटी में प्रबंधन से 14 अफसर तथा चार केंद्रीय श्रमिक संगठनों बीएमएस, एचएमएस,एटक एवं सीटू से 14 मेंबर शामिल किये गये हैं। श्रमिक संगठनों से 14 वैकल्पिक सदस्य भी कमेटी में हैं। इंटक को इस बार भी जेबीसीसीआई से बाहर रखा गया है। नोटिफिकेशन में उल्लेख किया गया है कि कोर्ट में मामला होने के कारण इंटक को जेबीसीसीआई-10 की तरह जेबीसीसीआई-11 में भी शामिल नहीं किया गया है। इंटक कोटे की चार सीट खाली रहेगा। जब तक मामले में कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक इंटक बाहर रहेगी।
जेबीसीसीआई-11 की कमेटी
कोल इंडिया के अफसर
चेयरमैन,कोल इंडिया(अध्यक्ष)
डीपी,कोल इंडिया(मेंबर सेक्रेटरी)
डीएफ,कोल इंडिया
सीएमडी,एनसीएल
सीएमडी,ईसीएल
सीएमडी,एसईसीएल
सीएमडी,सीसीएल
सीएमडी,डब्ल्यूसीएल
डीएफ,एसईसीएल
डीएफ,बीसीसीएल
डीपी,एमसीएल
सीएमडी,एससीसीएल
डायरेक्टर(पीए/डब्ल्यू)एससीसीएल
प्राइवेट कंपनी के प्रतिनिधि
श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि
बीएमएस (मेंबर): के लक्ष्मा रेड्डी, सुरेंद्र कुमार पांडेय, सुधीर घूरड़े,के पी गुप्ता
वैकल्पिक सदस्य : मजरूल हक, जयंत असोले,पी माधव नायक,अरूण प्रधन
एचएमएस(मेंबर): नाथूलाल पांडेय, सिद्धार्थ गौतम,शिव कुमार यादव, शिवकांत पांडेय
वैकल्पिक सदस्य : रियाज अहमद, आर वी राघवन,राजेश कुमार सिंह,माधव प्रसाद अग्निहोत्री
एटक(मेंबर) : रमेंद्र कुमार, वी सीतारमैया, आरसी सिंह
वैकल्पिक सदस्य : लखन लाल महतो,, अनित चक्रवर्ती, हरिद्वार सिंह
सीटू (मेंबर) : डीडी रामानंदन, अरूप चटर्जी,सुजीत भट्टाचार्य
वैकल्पिक सदस्य : एम नरसिंम्हा राव, सरफराज हफीज बेग,जितेंद्र सिंह सोढ़ी