WhatsApp में अब 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉल, दो जीबी की फाइल हो सकेगी शेयर
WhatsApp में बअब ड़े वॉयस कॉल फीचर के साथ एक बार में 32 लोग नये डिजाइन इंटरफेस के साथ जुड़ सकते हैं।दो जीबी तक की फाइलों को शेयर करने की सुविधा मिलेगी। WhatsApp की ओर से औक कई और सुविधाएं देने की का एलान किया गया है।
नई दिल्ली। WhatsApp में बअब ड़े वॉयस कॉल फीचर के साथ एक बार में 32 लोग नये डिजाइन इंटरफेस के साथ जुड़ सकते हैं।दो जीबी तक की फाइलों को शेयर करने की सुविधा मिलेगी। WhatsApp की ओर से औक कई और सुविधाएं देने की का एलान किया गया है।
धनबाद: बीसीसीएल की निश्चतपुर कोलियरी में हाइवा में लगी आग
इस समय मोबाइल ऐप (Mobile App) का उपयोग करके ग्रुप वॉयस कॉल में केवल आठ लोगों को जोड़ा जा सकता है, और यूजर्स के बीच शेयर की जाने वाली फाइल का आकार एक जीबी से अधिक नहीं होना चाहिए। WhatsApp अब ग्रुप एडमिन को सभी के लिए ग्रुप चैट से अनवांटेट मैसेज हटाने का अधिकार भी देगा। व्हाट्सऐप चैट ग्रुप के एडमिन को किसी भी समय संदेशों को हटाने की अनुमति भी देगा। WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा कि हटाई गई सामग्री समूह के किसी भी मेंबर्स को दिखाई नहीं देगी। मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा कि हम व्हाट्सऐप पर ग्रुप में न.े फीचर भी जोड़ रहे हैं, जिसमें प्रतिक्रिया, बड़ी फाइल शेयरिंग और बड़ी ग्रुप कॉल शामिल हैं।
WhatsApp में होगा रिएक्शन फीचर
WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज फीचर, लोगों को एक छत के नीचे अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाने में सक्षम करेगा जो उनके लिए काम करता है। । आसानी से छोटे डिस्कशन ग्रुप्स को व्यवस्थित कर सकते हैं कि उनके लिए क्या मायने रखता है।रिएक्शन फीचर के साथ लोग चैट को लंबे समय तक प्रेस करके इमोजी के साथ मैसेज पर तुरंत रिएक्शन दे सकते हैं।
अब WhatsApp पर 2GB की फाइल शेयर की जा सकेगी। इससे समय की बचत होगी और अन्य ऐप पर स्विच करने का झंझट भी खत्म हो जायेगा। कम्युनिटीज में एडमिन के लिए नए टूल होंगे, जिसमें अनाउंसमेंट मैसेज शामिल हैं जो सभी को भेजे जाते हैं। यह कंट्रोल करते हैं कि किन ग्रुप्स को शामिल किया जा सकता है।
कम्युनिटीज फीचर का फायदा
कम्युनिटीज में एडमिन के लिए नए टूल होंगे। इसमें अनाउंसमेंट मैसेज शामिल हैं जो सभी को भेजे जाते हैं। यह कंट्रोल करते हैं कि किन ग्रुप्स को शामिल किया जा सकता है।
वॉट्सऐप ने कहा है कि स्कूल, लोकल क्लब और गैर-लाभकारी संगठन जैसे संगठन अब सुरक्षित रूप से संवाद करने और काम पूरा करने के लिए वॉट्सऐप पर भरोसा करते हैं। विशेषकर जब से महामारी ने हम सभी को अलग रहते हुए एक साथ काम करने के रचनात्मक तरीके खोजने के लिए मजबूर किया।हमें लगता है कि कम्युनिटीज स्कूल के प्रिंसिपल के लिए स्कूल के सभी माता-पिता को एक साथ लाने के लिए जरूरी अपडेट शेयर करना आसान बना देगा। स्पेसिफइक क्लासेस, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, या वालंटियर नीड के बारे में ग्रुप्स स्थापित करना आसान बना देगा।आने वाले हफ्तों में ये फीचर्स रोल आउट होना शुरू होंगे ताकि लोग कम्युनिटीज तैयार होने से पहले ही इन्हें आज़माना शुरू कर सकें।