Olympics 2024: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, अपील याचिका खारिज

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। खेल पंचाट ने विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया है। भारतीय महिला रेसलर की सिल्वर मेडल की उम्मीद समाप्त हो गई है।

Olympics 2024: विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, अपील याचिका खारिज
विनेश फोगाट (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल भी नहीं मिलेगा। खेल पंचाट ने विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया है। भारतीय महिला रेसलर की सिल्वर मेडल की उम्मीद समाप्त हो गई है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: BCCLअफसर की मौत के बाद सदमे में मां-बेटी, बिना बिजली वाले कमरे में गुजारे छह माह
विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई करार दिया गया था। क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था।इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, जिस पर अब फैसला आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अपील खारिज कर दी गई है। ऐसे में उनका सिल्वर मेडल जीतने का सपना टूट गया है।

पीटी उषा ने जताई हैरानी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।
विनेश ने रचा था इतिहास 
विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान थीं।ऐसे में उन्होंने मेडल तो पक्का कर लिया था। देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। हालांकि, फाइनल की सुबह जब विनेश का वजन किया गया तो यह 100 ग्राम अधिक था। ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फाइनल से एक रात पहले विनेश का वजन दो किलो ज्यादा था। उन्होंने पूरी रात कड़ी मेहनत की और अपना वजन घटाया। हालांकि, वह फिर भी 100 ग्राम वजन घटाने से चूक गईं।
अमेरिकी रेसलर से था विनोश का मुकाबला
50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग के फाइनल में विनेश फोगाट की टक्कर अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होनी थी।विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) से गुहार लगाई है कि उन्हें संयुक्त रूप से रजत पदक दिया जाए।इस मामले की सुनवाई 9-10 अगस्त को हो गई थी। इस मामले पर 13 अगस्त को फैसला आने वाला था।इसके बाद फैसले को 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।
यह है नियम
UWW के नियम के अनुसार, ओलंपिक में दो बार वजन लिया जाता है। एक बार शुरुआती बाउट से पहले और दूसरा पदक की बाउट से पहले। अगर कोई खिलाड़ी पहले और दूसरी बार वजन कराने के समय उपस्थित नहीं होता या उसका वजन ज्यादा है तो उसे अयोग्य बताकर अंतिम स्थान पर रखा जाता है। उसे कोई रैंक नहीं दी जाती। यही वजह है कि विनेश को अब मेडल नहीं मिलेगा।
17 को भारत लौटेंगी विनेश
विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी। विनेश भारत लौटने पर एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली में आएंगी और अपनी मां प्रेमलता सहित अन्य स्वजनों से मुलाकात करेंगी। विनेश के भाई हरविंद्र ने बताया कि विनेश के एयरपोर्ट से गांव बलाली तक आने का रूट चार्ट भी तय कर लिया गया है। इस रूट चार्ट के अनुसार विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली में आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी।