धनबाद में 24 अक्टूबर को 50 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6088 पहुंची
धनबाद जिले में शनिवार 24 अक्टूबर को 50 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 6088 हो गयी है। आज 32 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं।
- 5575 पेसेंट ठीक हुए, अब तक कोरोना से 80 की मौत
धनबाद। जिले में शनिवार 24 अक्टूबर को 50 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 6088 हो गयी है। आज 32 कोरोना पेसेंट ठीक हुए हैं।
विनोद नगर, कोचिंग कॉम्प्लेक्स रेलवे, कार्मिक नगर, वार्ड नंबर 11, भूली ए ब्लॉक, दामोदरपुर, एलसी रोड, धनसार, बैंक मोड़ से एक-एक पेसेंट मिले हैं। लोयाबाद पुलिस स्टेशन से भी एक संक्रमित मिले हैं। शहरपुरा आइएम टाइप खटाल सिंदरी, मोहलबनी न्यू कॉलोनी भौंरा, मार्केट धनबाद, छाताटांड़ सिंदरी, जामाडोबा, कतरास मोड़ व भौंरा के एक-एक, पाथरडीह कोल वाशरी व रांगामाटी सिंदरी के दो-दो, सिंदरी और सुदामडीह के तीन-तीन संक्रमित मिले हैं। बाघमारा में सलानपुर बस्ती, अंगारपथरा, राम पूजन नगर कतरास, कतरास डॉक्टर पाड़ा, कैलुडीह, दगधो बाघमारा के एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। गोविंदपुर में बनकाली रोड गोविंदपुर से और गोविंदपुर से एक-एक, तोपचांची के गोमो बाजार से एक, बलियापुर वेस्ट से एक व अन्य 12 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक 5575 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित 80 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी 442 एक्टिव केस हैं।
स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1143 की जांच में 0.44% (5) मिले पॉजिटिव
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1143 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 341 लोगों की जांच में 2, एनएच-2 चेकपोस्ट में 427 की जांच में 2, मैथन डैम चेक पोस्ट में 136 में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।सदर अस्पताल धनबाद में 5, वार्ड 48 में 30, वार्ड 49 में 26, तोपचांची 27, निरसा साउथ 32, निरसा मीडिल 30, झुनाई पहाड़ी 50, चिरकुंडा 24 तथा वार्ड 16 में 15 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।
स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 37 की हुई जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव के तहत 37 लोगों की जांच की गई।सदर अस्पताल में 16 एवं सीएचसी निरसा में 21 की जांच की गई।
ट्रू-नाट से की गई 33 की जांच
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से सदर अस्पताल धनबाद में 33 लोगों की जांच की गई।
कोरोना को हराकर 32 हुए डिस्चार्ज
वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 32 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर पैसेंजर की हुई जांच
धनबाद रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों एवं जिलों से आने वाले हर पैसेंजर की कोरोना जांच की जा रही है। प्लेटफार्म संख्या एक में दो तथा साउथ साइड के प्लेटफार्म संख्या आठ में एक वेन्यू पर पैसेंजर्स की जांच की जा रही है।इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेल मार्ग से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन शुरू हुआ है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अधिक होने के कारण आज से लेकर अगले आदेश तक रेलवे स्टेशन के नार्थ व साउथ साइड पर हर पैसेंजरा की जांच की जा रही है। जांच में विलंब न हो उसकी भी पुख्ता तैयारियां की गई है। जिला पुलिस, रेल पुलिस तथा स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक द्वारा पैसेंजर्स को सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन में बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यात्रियों और स्वयंसेवकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। समिति के तेजपाल सिंह, देवेंद्र सिंह गिल, सतपाल सिंह ब्रोका, देवेंद्र सिंह निरोल, इंद्रपाल सिंह, मनजीत सिंह द्वारा सफाईकर्मी, रेलकर्मी, सुरक्षाकर्मी के बीच अल्पाहार का वितरण किया गया। समिति के सतपाल सिंह ब्रोका ने बताया कि यह सेवा लगातार जारी रहेगी।