धनबाद में 23 अप्रैल को 262 कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत, 94 लोग स्वस्थ हुए

कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार रिकार्ड 262 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी। कोरोना को हारकर 94 लोल हॉस्पीटल डिस्चार्ज हुए हैं। हलांकि की प्रशासन की लिस्ट में एक पेसेंट की मौत का ही उल्लेख है।

धनबाद में 23 अप्रैल को 262 कोरोना संक्रमित मिले, पांच की मौत, 94 लोग स्वस्थ हुए

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में शुक्रवार रिकार्ड 262 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी। कोरोना को हारकर 94 लोल हॉस्पीटल डिस्चार्ज हुए हैं। हलांकि की प्रशासन की लिस्ट में एक पेसेंट की मौत का ही उल्लेख है।

एसएनएमएमसीएच में आरटीपीसीआर में 22, ट्रू नेट में 136, रैपिड किट से जांच में 86 तथा प्राइवेट लैबों की जांच में 18 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बैंक मोड़ में 26 व हीरापुर में सबसे ज्यादा 25 संक्रमित मिले हैं। एशियन जालान में इलाजरत गांधी नगर के एक कोरोना पेसेंट की मौत हो गयी। वहीं एसएनएसएमसीच कैथलेब में दो व सेंट्रल हॉस्पीटल कोविड वार्ड में इलाजरत दो संक्रमित की मौत हो गयी है।
जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,509 हो गयी है। इनमें से 8861 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से जिले में अब तक 179 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 1469 एक्टिव केस हैं।