धनबाद:बिजली ट्रिपिंग से जनता परेशान, कांग्रेस डेलीगेशन जीएम से मिला, समस्या समाधान की मांग
यला राजधानी धनबाद की जनता बिजली ट्रिपिंग के कारण दोहरी परेशानी झेल रही है। एक ओर बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पावर कट के कारण वाटर सप्लाई भी प्रभावित हो रही है।
धनबाद।कोयला राजधानी धनबाद की जनता बिजली ट्रिपिंग के कारण दोहरी परेशानी झेल रही है। एक ओर बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर पावर कट के कारण वाटर सप्लाई भी प्रभावित हो रही है। बिजली संकट के कारण बुधवार को धनबाद जिले की 19 में से 14 जलमीनारों में पानी सप्लाई नहीं हो सकी। इस कारण करीब चार लाख लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ा। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा के लीडीरशीप में गुरुवार को बिजली विभाग के जीएम प्रतोष कुमार से मिला।
कांग्रेस लीडर रवींद्र वर्मा ने धनबाद जिले में हो रहे बिजली कटौती जल्द से जल्द दूर करने की मांग की। वर्मा ने कहा की पीएचईडी का कहना है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) भेलाटांड में ट्रिपिंग की समस्या के कारण निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रहा है। इससे शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जनता दोहरी परेशानी का सामना कर रही है। एक बिजली दूसरा पानी।उन्होंने कहा कि पीएचईडी का कहना एक बार ट्रिपिंग होने से मोटर चालू होने में घंटों समय लगता है, जिसके कारण रेगुलर वाटर सप्लाई संभव नहीं है। जीएम से ट्रिपिंग बंद कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की गयी।
जीएम ने भेलाटांड़ के सहायक अभियंता से फोन पर बात कर उस क्षेत्र में जीरो पावर कट व्यवस्था बहाल करने को कहा। डेलीगेशन में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव, प्रभात सुरोलिया, संदीप कुमार, रितेश सिंह शामिल थे।