धनबाद में 33 नये कोरोना पेसेंट मिले, निरसा ओसी पॉजिटिव, पुलिस स्टेशन सील
कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलइसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 474 हो गयी है। अब तक 12 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। 321 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
- अब जिले में 474 कोरेना संक्रमित
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलइसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 474 हो गयी है। अब तक 12 कोरोना पेसेंट की मौत हो चुकी है। 321 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
जिले में गुरुवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार धनबाद टाउन से 20 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बैंक मोड़ एरिया से आठ, हाउसिंग कॉलोनी से तीन, अशर्फी हॉस्पीटल से दो, गांधीनगर, बेकारबांध, जेसी मल्लिक रोड, हीरापुर व सरायढेला से एक-एक नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। बाघमारा ब्लॉक से पांच, झरिया से चार, निरसा से तीन, तोपचांची व बलियापुर ब्लॉक से एक-एक पेसेंट मिले हैं। हालांकि जिला प्रशासन के रिकार्ड में कोरोना सक्रमितों की संख्या 428 व मरने वालों की संख्या तीन बतायी जा रही है।
निरसा पुलिस स्टेशन सील
इंस्पेक्टर सह पुलिस स्टेशन इंचार्ज बुधवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद पुलिस स्टेशन में हड़कंप मचा हुआ है। सभी पुलिसकर्मियों का स्वाब जांच कराया जा रहा है। निरसा एसीडीपीओ विजय कुशवाहा समेत अन्य ने भी सैंपल जांच कराया है। ओसी को कोरोना पॉजिविट पाये जाने के बाद निरसा पुलिस स्टेशन को सीओ के निर्देश पर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। निरसा पुराना व गोपालगंज स्थित नये बिल्डिंग को सैनिटाइड किया गया है। निरसा ओसी को कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। उनके संपर्क में आये अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है।
निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा व सात पुलिसकर्मियों का निरसा सीएचसी में रैपिड एंटीजील किट के माध्यम से कोरोना वायरस की जांच की गई। शेष पुलिसकर्मियों व ओसी के संपर्क में आए लोगों की शुक्रवार को किट से निरसा सीएचसी में जांच की जायेगी। पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों से कहा गया है कि जब तक उन लोगों की जांच नहीं हो जाती तब तक वे लोगों से मिलना जुलना नहीं करें।सीओ एएन मंसूरी का कहना है कि निरसा पुलिस स्टेशन के सभी पुलिस कर्मियों की जांच रैपिड एंटीजील किट से करवाया जायेगा। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के 72 घंटे के बाद संपर्क व्यक्ति के अंदर कोरोना वायरस के जीवाणु आ सकते हैं। इसलिए शुक्रवार को सभी पुलिसकर्मियों की जांच निरसा सीएचसी में ही कराई जायेगी।