धनबाद में 10 सितंबर को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले, मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 3714 पहुंची
धनबाद जिले में 10 सितंबर को 43 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3714 पहुंच गयी है। जिले में आज 34 लोग कोरोना को पराजित कर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं।
- कोरोना को हराकर 34 हुए डिस्चार्ज; 328 एक्टिव केस
- 14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
- 12 सितंबर को 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव, 5800 लोगों की जांच होगी
धनबाद। धनबाद जिले में 10 सितंबर को 43 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 3714 पहुंच गयी है। जिले में आज 34 लोग कोरोना को पराजित कर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज हुए हैं।
जिले में आज सदर हॉस्पीटल से एक, डीआरडीए ऑफिस से दो, अफिसर्स कॉलोनी से एक, सिटी सेंटर से एक, बेकारबांध से एक, बिशुनपुर से दो, सरायढेला से दो, कार्मिक नगर से दो, बारामुड़ी से तीन, बैंक मोड़ से एक, गांधीनगर से दो, मनईटांड़ से एक व धनसार से दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। डिगवाडीह से एक, मनोहरटांड़ से एक, कांड्रा मोतीनगर से एक, छाताबाद कतरास से दो, गोविंदपुर से एक, कुमारधुबी से दो, डोमपुर से एक, मुगमा से एक, पंचेत से एक, बराकर से एक व निरसा बाजार से एक नये पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
कोरोना को हराकर 34 हुए डिस्चार्ज; 328 एक्टिव केस
धनबाद में गुरुवार को तीन कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत 34 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए। इन सभी को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दी गई। अब धनबाद में कोरोना के 328 एक्टिव केस हैं।डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल से 23, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 9 तथा वेडलॉक ग्रीन्स में दो व्यक्तियों ने वैश्विक माहमारी को हरा दिया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।
अब तक 36 की मौत, साढ़े सात सौ एक्टिव केस
जिले में कोरोना वायरस से अब तक 41 लोगों ने कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गवाई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल अब तक लगभग तीन हजार लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात भी दी है। जिले में गुरुवार की देर रात तक 750 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
14 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
झरिया और बाघमारा में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। उन्होंने झरिया में 81 फ्लैट क्वाटर काली मेला भौरा, अजमेरा नियर दुर्गा मंदिर सुदामडीह, चौथाई कुल्ही नियर उर्दू स्कूल, लोदना मोड़ नियर रेलवे हॉस्पिटल, लोको बाजार नियर पानी टंकी, न्यू कॉलोनी यूजे4 डिगवाडीह तथा बाघमारा में छत्रुटांड, हरिणा, माटीगढ़ा डेम कॉलोनी, छाताबाद (मलकेरा रोड), टुंडू मौजा 108, मुराईडीह तथा कतरास 239 में 2 कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
12 सितंबर को 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव, 5800 लोगों की जांच होगी
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने तथा संक्रमण की चेन पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से 12 सितंबर को चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, सरकारी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों सहित 11 स्थानों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत लगभग 5800 लोगों की जांच की जायेगी।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा संक्रमित मरीजों का अध्ययन करने के बाद पाया गया कि जिला के सरकारी संस्थानों एवं औद्योगिक इकाइयों में संक्रमण तथा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है। उन सभी क्षेत्रों को वरनरेबल एरिया मानते हुए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों की जांच करने का निर्णय लिया है।
12 सितंबर को आईआईटी आईएसएम में 500, माइंस रेस्क्यू सेंटर धनसार 400, कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पीबी एरिया 500, बैजना डिस्पेंसरी बैजना 300, कोलियरी ऑफिस कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के निकट 500, बीसीसीएल के डुमरा एरिया 1 एवं एरिया 2 में 1000, कतरास तिलाटांड में 400, बीआईटी सिंदरी 600, चिरकुंडा चेकपोस्ट 500, एनएच-2 चेकपोस्ट 500 तथा धनबाद रेलवे स्टेशन में 600 लोगों की जांच करने का निर्णय लिया गया है।डीसी ने कहा कि चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट तथा धनबाद रेलवे स्टेशन में 12 सितंबर से अगले आदेश तक लगातार लोगों की जांच की जायेगी।