धनबाद में 14 सितंबर को 54 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4072 पहुंची

धनबाद जिले में सोमवार 14 सितंबर को 14 कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4072 हो गयी है।जिले में 3100 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 46 की मौत हो चुकी है। 

धनबाद में 14 सितंबर को 54 कोरोना पॉजिटिव  मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 4072 पहुंची
  • बाघमारा में छह, झरिया में चार, बलियापुर में दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
  • 34 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त
  • टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 290 पेसेंट को मिली ऑनलाइन परामर्श 
  • ऑनलाइन कोविड-19 मेनेजमेंट सिस्टम,डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण 

धनबाद। जिले में सोमवार 14 सितंबर को 14 कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 4072 हो गयी है।जिले में 3100 से ज्यादा पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब तक 46 की मौत हो चुकी है। 

जिले में आज बीएमपी कॉलोनी बिनोद नगर चीरागोरा से एक, जेसी मल्लिक से एक, हिल कॉलोनी से एक, बेकारबांध से एक, बाबूडीह से एक, रानी तालाब से एक, हाउसिंग कॉलोनी से दो, मेमको मोड़ से एक, कार्मिक नगर से एक, सहयोगी नगर से दो,सरायढेला से दो, पीएमसीएच से एक, कोलाकुसमा से दो,सूर्या हाईलैंड से एक,सीआइएसएफ धनबाद से एक, शास्त्रीनगर बैंक मोड़ से एक,एमजीएस एक, मिश्रापाड़ा से एक, मनईटांड़ से एक, बरमसिया से दो व धनसार से एक पॉजिटिव मिले हैं। भूली ई ब्लॉक से एक, केंदुआ बाजार से एक, पुटकी से एक, श्यामडीह से एक, महुदा कुलटांड़ से एक, कतरास मोड़ से एक, गोमो से एक, गोविंदपुर बाजार से दो,निरसा बेलकुपा से एक, मैथन मोड़ कुमारधुबी से एक, निरसा बाजार से एक, पालीडीह से एक, हरिहरपुर से एक, कुमारधुबी से एक व अन्य जगह से 13 पेसेंट मिले हैं। 

बाघमारा में छह, झरिया में चार, बलियापुर में दो कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

बाघमारा, झरिया और बलियापुर में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। बाघमारा में छाताबाद 289, काण्ड्रा, टुंडु मौजा 108, कतरास 239, ब्राह्मणडीहा, श्यामडीह में निचितपुर 1, झरिया में नियर गणेश पूजा मेला ग्राउंड डिगवाडीह 10 नंबर, नियर दुख हरणी मंदिर, नियर हिंद बैटरी कतरास मोड़ में 2, बलियापुर में दुबे अखाड़ा ए 1 बंगला के पीछे, चौधरी टोला पलानी में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

टेलीमेडिसिन स्टूडियो से 290 पेसेंट को मिली ऑनलाइन परामर्श 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस से संचालित टेलीमेडिसिन स्टूडियो से सोमवार को 290 पेसेंट को ऑनलाइन परामर्श दी गई।डॉ पीपी पांडे ने सदर अस्पताल के 53, डॉ नरेश प्रसाद ने पीएमसीएच के 14, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 43, डॉ एम नारायण ने बीसीसीएल भूली के 48 तथा कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 22 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।डॉ बीपी गुप्ता ने पीएमसीएच के 26, डॉ सुदर्शना ने कोविड 19 अस्पताल (सेन्ट्रल अस्पताल) के 11, पॉलिटेक्निक निरसा के 38 तथा डॉ होमा फातिमा ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के 2, सदर अस्पताल के 15 तथा टाटा अस्पताल जामाडोबा के 18 मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया।
34 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुुुुक्त

एसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद,  श्याम नारायण राम ने 34 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।उन्होंने धनबाद में भारत चौक शिव मंदिर के पीछे भूली, नियर बरमसिया मिडिल स्कूल दुहाटांड, नियर मरूफगंज वासेपुर, पटेल चौक नियर काली मंदिर पांडरपाला, अनुग्रह नगर रोड नियर हनुमान मंदिर धनसार, होटल आकाशदीप मनाइटांड, काली मंदिर नियर गोल बिल्डिंग मनाइटांड, कौशल्या भवन मिट्ठू रोड बैंक मोड़, संजय नगर मटकुरिया, विकास नगर नियर छठ तालाब बैंक मोड़, अलीनगर रमजान मंजिल वासेपुर, अंबेडकर नगर रोड ए ब्लॉक भूली, आजाद नगर नियर गवर्नमेंट स्कूल भूली, गणेशालय अपार्टमेंट झारूडीह, भूली सी ब्लॉक नियर सी ब्लॉक मार्केट, सेक्टर 1 भूली ई ब्लॉक, सेक्टर 5 भूली ई ब्लॉक, आर स्क्वायर अपार्टमेंट नारायणपुर को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

 पुटकी में कनकनी, अरलगड़िया, केंदुआडीह, मदनाडीह, कारिटांड, करकेंद में 5 भेलाटांड़ में 2, बाघमारा में भाटडीह, मलकेरा, गोविंदपुर में करमाटांड, बलियापुर में लोहार बस्ती, रंगामाटी सिंदरी को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।एसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।

ऑनलाइन कोविड-19 मेनेजमेंट सिस्टम,डाटा एंट्री ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण 

डीसी उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इसके नियंत्रण एवं निगरानी के लिए ऑनलाइन कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जायेगा।इस संबंध में सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी  सुनीता तुलस्यान के नेतृत्व में डाटा एंट्री ऑपरेटरों को ऑनलाइन कोविड-19 मैनेजमेंट सिस्टम पर प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही सभी प्रखंड इंसिडेंट कमांडर, सभी स्वाब कलेक्शन सेंटर, सभी कोविड अस्पताल में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।