धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड में बने अंडरपास से शुरु हुआ वाहनों का परिचालन
धनबाद स्टेशन के साउथ साइड में बने अंडरपास से वाहनों का परिचालन शुरु गया है। अंडरपास से लोगों को रेलवे स्टेशन तक पहुंच आसान हो गयी है।
धनबाद। धनबाद स्टेशन के साउथ साइड में बने अंडरपास से वाहनों का परिचालन शुरु गया है। अंडरपास से लोगों को रेलवे स्टेशन तक पहुंच आसान हो गयी है।
यह भी पढ़ें:झारखंड बनने से लेकर अब तक मई महीने में एक्साइज डिपार्टमेंट ने जुटाए सबसे ज्यादा रेवन्यू: विनय चौबे
साउथ साइड में अंडरपास के चालू होने से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, जोड़ाफाटक, झरिया, केंदुआ, करकेंद, कतरास, महुदा आदि एरिया से स्टेशन आने और स्टेशन से जाने वालो को अब गया पुल व नया बाजार ओवर ब्रिज के जाम से पाला नहीं पड़ेगा। डीआरएम आशीष बंसल ने अंडरपास का निरीक्षण किया और कुछ अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।
अंडरपास में वाहनों के आने और जाने के लिए अगल-अलग रास्ते हैं, ताकि जाम की स्थिति न बने। ऊंचाई वाले वाहनों के इंट्री पर रोक लगाने के लिए बैंक मोड़ साइड के रास्ते में गार्टर लगाया जा चुका है।डीएवी स्कूल मैदान के पास बने डिवाइडर के तोड़ा गया, ताकि पुराना बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, भूदा की ओर से आने वाले लोगों को बैंक मोड़ मेन रोड के रास्ते तक न जाना पड़े। पहले मालगाड़ी के आने के समय लेवल क्रासिंग बंद रहने से लोगों को ट्रेन छूटने का भय सताता रहता था, जो अंडरपास के बन जाने से समाप्त हो गया है।