PAK vs AUS, 2nd सेमीफाइनल: आस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा

टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।

PAK vs AUS, 2nd सेमीफाइनल: आस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार फाइनल में पहुंची है।

धनबाद: बरोरा के रेगुनी बस्‍ती में फायरिंग, दहशत, कोई हताहत नहीं

टॉस हारकर पहले बैंटिंग करते हुए पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया। मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (55)*ने फिफ्टी लगाई। ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों के टारगेट को रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।आस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड की धमाकेदार बैंटिंग के दम पर 19वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

आस्ट्रेलिया की पारी

 कंगारू कैप्टन आरोन फिंच को शाहीन अफरीदी ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया। मिचेल मार्श ने 22 बॉल पर 28 रन की पारी खेली। शाबाद खान की बॉल पर आसिफ अली ने उनका कैच पकड़ लिया। स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए सिर्फ पांच रन का योगदान किया। शादाब खान की बॉल पर फखर जमां के हाथों कैच आउट हुए। डेविड वार्नर 49 रन बनाकर शादाब खान की बॉलपर मो. रिजवान के हाथों कैच आउट हो गये। मैक्सवेल को शादाब खान ने अपना चौथा शिकार बनाया। वह सात रन बनाकर आउट हो गये। लास्ट के दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों की दरकार थी। शाहीन अफरीदी पारी का 19वां ओवर लेकर मैदान पर आये। इस ओवर को दोनों टीमों के लिए अहम माना जा रहा था। लेकिन मैथ्यू वेड का सामने अफरीदी की एक न चल पाई। वेड ने ओवर की लास्ट तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाते हुए AUS को यादगार जीत दिलाई।

पाकिस्तान की पारी, मो. रिजवान व फखर जमां की फिफ्टी

 पाकिस्तान को बाबर आजम और मो. रिजवान ने पहले विकेट के लिए 71 रन की मजबूत साझेदारी की। एडम जंपा ने बाबर आजम को 39 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। मो. रिजवान ने 52 बॉसल पर चार छक्के व तीन चौकों की मदद से 52 बॉल पर 67 रन बनाये। मिचेल स्टार्क की बॉल पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए। आसिफ अली बिना कोई रन बनाए पैट कमिंस की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गये। शोएब मलिक सिर्फ एक रन बनाकर मिचेल स्टार्क की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। ग्लेन फखर जमां ने 32 बॉल पर चार छक्के व तीन चौकों की मदद से नाबाद 55 रन बनाये।

टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच

टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को दुबई में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी टी-20 WC नहीं जीता है। ऐसे में इस बार क्रिकेट फैंस को एक नया टी-20 चैंपियन मिलने वाला है। कीवी टीम जहां पहली बार टी-20 WC का फाइनल खेल रही है, जबकि कंगारू टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 2010 के वर्ल्ड कप फाइनल में AUS को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।