पीएम मोदी ने कहा-कोरोना की थर्ड वेव रोकने के लिए लापरवाही से बचें, पूर्वोत्तर के आठ स्टेट के सीएम के साथ की बात 

पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किए बिना लोगों की भीड़ पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कोरोना के थर्ड वेव को रोकने के लिए आम लोगों में सजगता, सतर्कता और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को जरूरी बताते हुए कहा कि जरा-सी लापरवाही से संक्रमण में उछाल आ सकता है।

पीएम मोदी ने कहा-कोरोना की थर्ड वेव रोकने के लिए लापरवाही से बचें, पूर्वोत्तर के आठ स्टेट के सीएम के साथ की बात 
  • कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करने पर मोदी ने गंभीर चिंता जताई 
  • थर्ड वेव को रोकने के लिए आम लोगों में सजगता सतर्कता और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को जरूरी
  • जरा-सी लापरवाही से संक्रमण में आ सकता है उछाल 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने पर्यटन स्थलों और बाजारों में बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किए बिना लोगों की भीड़ पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कोरोना के थर्ड वेव को रोकने के लिए आम लोगों में सजगता, सतर्कता और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को जरूरी बताते हुए कहा कि जरा-सी लापरवाही से संक्रमण में उछाल आ सकता है। पीएम ने पूर्वोत्तर भारत के कई जिलों में कोरोना संक्रमण रेट में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए इसके संकेत को समझने की जरूरत बताई। 

पीएम मंगलवार को पूर्वोत्तर के आठ स्टेट के सीएम के साथ वर्चुअल वार्ता में कहा कि कोरोना महामारी अपने आप नहीं आती है। थर्ड वेव के पहले मौज मस्ती कर लेने की दलील को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि हिल स्टेशनों, बाजारों में बिना मास्क के भारी भीड़ होना और कोरोना प्रोटोकाल का पालन न करना चिंता का विषय है। यह सही नहीं है। कोरोना प्रोटोकाल के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।