PM नरेंद्र मोदी के मन की बात से गवर्नमेंट को अब तक हुई 30.80 करोड़ की आय, रेडियो की कमाई के साथ पोपुरलिटी भी बढ़ी
पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से गवर्नमेंट को अब तक 30.80 करोड़ रुपये का रेवन्यू प्राप्त हुआ है।राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से गवर्नमेंट को अब तक 30.80 करोड़ रुपये का रेवन्यू प्राप्त हुआ है।राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है।
राकेश सिन्हा ने राज्यसभा में प्रश्न किया था कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’कार्यक्रम से रेडियो की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है और इसका पुनरुद्धार हुआ है। इसके जवाब में सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, हां।’ठाकुर ने बताया कि ‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम के जरिये देशभर की जनता तक पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल है। यह कार्यक्रम हर एक नागरिक को पीएम के रेडियो संबोधन के जरिये जुड़ने, सुझाव देने और सहभागी शासन का हिस्सा बनने का अवसर देता है।मिनिस्टर ने बताया कि दूरदर्शन के 34 चैनल और लगभग 91 निजी सैटेलाइट टीवी चैनल पूरे भारतवर्ष में इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण करते हैं। इसके दर्शकों की संख्या 11.8 करोड़ है। यह वर्ष 2020 में 14.3 करोड़ लोगों को सुलभ था। उन्होंने कहा कि इससे परंपरागत रेडियो में फिर से रुचि और जागरूकता पैदा हुई है।
मिनिस्टरी ने बताया कि 2014 से अब तक कुल 30.80 करोड़ रुपये का रेवन्यू हासिल हुआ है। जबकि वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 'मन की बात' कार्यक्रम का हर महीने के लास्ट रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाता है। प्रसार भारती की ओर से अब तक मन की बात के 78 एपिसोड प्रसारित हुए हैं।रेडियो और दूरदर्शन के अलावा 91 निजी प्राइवेट चैनलों और डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका प्रसारण हुआ है। पहले साल यानी 2014-15 में 1.16 रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इसके बाद 2015-16 में यह आंकड़ा बढ़ते हुए 2.81 करोड़ रुपये हो गया ।फिर 2016-17 में यह डेटा 5.14 करोड़ रुपये हो गया। सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू 2017-18 में मिला था। इसके बाद 2018-19 में यह आंकड़ा बढ़कर 7.47 करोड़ रुपये हो गया। फिर 2019-20 में 2.56 करोड़ रुपये मिले। 2020-21 में 1.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट हुआ था।
'मन की बात' कार्यक्रम की व्यूअरशिप 14.35 करोड़ तक रही
अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम देश का सबसे लोकप्रिय टेलीवाइज्ड रेडिया प्रोग्राम है। बार्क की रेटिंग के मुताबिक 2018 से 2020 के दौरान मन की बात कार्यक्रम की व्यूअरशिप छह करोड़ से 14.35 करोड़ के बीच रही है। 'मन की बात' कार्यक्रम का मकसद रेडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचना रहा है। मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण पूरी तरह से प्रसार भारती के संसाधनों के जरिए ही किया गया है। इसके लिए किसी बाहरी खर्च या संसाधन का इस्तेमाल नहीं किया गया।