आ रहा है PUBG New State गेम, गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध
प्लेयरअननॉन बैटल ग्राउंड्स(PUBG) गेम आ रहा है। इसका देशी गेम का नाम PUBG New State है। पबजी न्यू स्टेट को अनाउंस कर दिया गया है। यह गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है।
- नये मैप-व्हीकल्स और गन मिलेगें
नई दिल्ली। प्लेयरअननॉन बैटल ग्राउंड्स(PUBG) गेम आ रहा है। इसका देशी गेम का नाम PUBG New State है। पबजी न्यू स्टेट को अनाउंस कर दिया गया है। यह गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है।
iOS के लिए इसके प्री-ऑर्डर की डेट अभी नहीं आई हैं। PUBG गेम का पीसी और कंसोल वर्जन बनाने वाली PUBG Studio इसे डिवेलप कर रही है। पबजी स्टूडियो ने PUBG:New State का एक ट्रेलर शेयर किया है। इसके लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी बनाई गई है। वेबसाइट में बताया गया है कि जो लोग इस गेम को प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें परमानेंट लिमिटेड व्हीकल स्किन मिलेगी।
गेम में नये मैप्स, नये आर्म्स और ड्रोन्स
नया गेम फ्यूचरिस्टिक के साथ मल्टीप्लेयर वाला होगा। यह नये मैप्स, नये हथियार और ड्रोन्स के साथ आयेगा। पबजी न्यू स्टेट गेम ऐंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध होगा। इसके अल्फा टेस्ट्स को भी इस साल के लास्ट में रखा गया है। PUBG स्टूडियो का कहना है कि गेम में अल्ट्रा-रियलिस्टिक ग्राफिक्स होंगे, मोबाइल गेमिंग की लिमिट्स को बढ़ायेंगे। गेम के ट्रेलर में बैटल रॉयल सेटिंग दिखी है, जो कि PUBG Mobile से मिलती-जुलती है। PUBG मोबाइल पर लगे बैन के कारण फिलहाल यह गेम भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध नहीं है।
इन-गेम वीपन कस्टमाइजेशन
PUBG: New State में पूरी तरह नया मैप होगा, जिसका नाम Troi है। Erangel, Sanhok, Miramar, Vikendi या Livik से बिलकुल अलग Troi अर्बन सेटलमेंट पर बेस्ड होगा। यह काफी हद तक कॉल ऑफ ड्यूटी मॉडर्न वारफेयर सीरीज या Crysis 3 से मिलता-जुलता होगा। इसके अलावा, पबजी न्यू स्टेट गेम के वीपंस और व्हीकल्स मौजूदा गेम्स से बिलकुल अलग होंगे। नया गेम प्लेयर्स के लिए इन-गेम वीपन कस्टमाइजेशन भी लेकर आयेगा। यह प्लेयर्स को किसी मैच में अटैचमेंट्स के साथ अपनी गन और दूसरे वीपंस मोडिफाई करने की सुविधा देगा।
पबजी स्टूडियो ने अभी इस गेम के रिलीज की कोई डेट नहीं बताई
पहले कहा जा रहा था कि यह नया गेम PUBG 2.0 नाम से आ सकता है। PUBG: New State ऐंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्सस के लिए कॉम्पिटबल है। पबजी स्टूडियो ने अभी इस गेम के रिलीज की कोई डेट नहीं बताई है। लेकिन, एक लीक से पता लगता है कि यह अगले कुछ हफ्तों में आ सकता है। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के मुंबई: मुकेस