पाकिस्तान: अनार की कीमत 400 रुपये तो मांस की कीमत 1800 रुपये प्रति किलो, रमजान में महंगाई से जनता परेशान
पाकिस्तान की माली हालत काफी खराब है। पाकिस्तान में लोगों को पवित्र रमजान महीने में भी खाद्य पदार्थों की महंगाई से जूझना पड़ रहा है। आसमान छूती कीमतों के चलते बहुत से लोग जरूरी चीजों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा देश में आयातित जीवन रक्षक दवाओं की भी काफी कमी हो गई है।
- रमजान में महंगाई की वजह से रो रही पाकिस्तान की जनता
- पेशावर में आटा बांट रहे ट्रक पर लोगों ने धावा बोला
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की माली हालत काफी खराब है। पाकिस्तान में लोगों को पवित्र रमजान महीने में भी खाद्य पदार्थों की महंगाई से जूझना पड़ रहा है। आसमान छूती कीमतों के चलते बहुत से लोग जरूरी चीजों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा देश में आयातित जीवन रक्षक दवाओं की भी काफी कमी हो गई है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: तोपचांची में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, 25 सौ लीटर स्प्रिट जब्त
पाकिस्तानी हुकूमत इस वक्त भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही है। आईएमफ से लोन अभी तक नहीं मिल पाया है। शहबाज शरीफ की सरकार लोगों पर करों का भारी बोझ डाल रही है। महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है। राशन से लेकर फलों की कीमतें भी आसमान छू रहे हैं। पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर 50 साल के उच्च स्तर 31.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है।खैबर पख्तूनकख्वा प्रांत की राजधानी में आवश्यक वस्तुओं के दाम पता किये गये तो लोगों में काफी निराशा देखने को मिली।
हाल ही में पाकिस्तान के पेशावर में आटा बांट रहे ट्रक पर लोगों ने धावा बोल दिया। आटे की लूट से पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है। कर्ज में डूबे पाकिस्तान की माली हालत काफी खराब है। लोगों पाई-पाई के मोहताज हो गये हैं। आसमान छू रही महंगाई में लोग सड़कों पर न उतर आये इसलिए सरकार की तरफ से फ्री मेंआटा बांटने का अभियान चलाया जा रहा है। पेशावर के हजार खवानी इलाके में फ्री सरकारी आटे के ट्रक पर नागरिकों ने धावा बोल दिया। पुलिस और जिला प्रशासन भी बेबस नजर आई। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने मुफ्त आटा बांटनेके संबंध में पेशावर में कई ट्रक को अलॉट किया लेकिन वहां भगदड़ और लोगों के बीच अफरा-तफरी देखने को मिली। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आटा बांटनेके लिए हजार खवानी पार्क और हयाताबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सेंटर अलॉट किया गया था। लोगों की भीड़ ने इस व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने नये आटा वितरण सेंटर का दौरा किया लेकिन वहां भी स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आई।
अनार की कीमत 400 तो मांस की कीमत 1800 प्रति किलो
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दाल के दाम 70 पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) बढ़कर प्रति किलो 335 पीकेआर हो गए हैं। एक दुकानदार ने बताया कि बीते महीने से फलों के दाम भी काफी बढ़ गये हैं। संतरा प्रति दर्जन 440 पीकेआर व केला 300 रुपये प्रति दर्जन मिल रहे थे। इसके अलावा अनार 400 पीकेआर व ईरानी सेब 340 पीकेआर प्रति किलो बिक रहे हैं। चिकन के दाम बढ़कर 350 पीकेआर प्रति किलो हो गये हैं।
मांस की कीमतों में भी इजाफा
मांस की कीमतें भी आसामान छू रहे हैं। बीफ, जो पहले सात सौ पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था। अब इसकी कीमत आठ सौ पाकिस्तानी रुपये और एक हजार पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम है। मटन की दर 1,400 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 1,600 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। यह अंततः 1,800 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
सब कुछ महंगा हो गया
कराची के लोकल बिजनसमैन मुहम्मद इशाक ने अरब न्यूज़ को बताया, "सब कुछ महंगा हो गया है। खजूर की कीमतेंभी बढ़ गई हैं। मैंने पिछले साल 350 रुपये ($ 1.24) के लिए जो खरीदा था, वह 1000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है।केले के दाम 500 रुपये प्रति दर्जन तक पहुंच गये हैं। अंगूर ग्राहकों तक 1600 प्रति किलो तक पहुंच रहा है। कीमतों में वृद्धि के कारण 2022 की तुलना में फलों की बिक्री में गिरावट आई है। विक्रेताओं ने इसके पीछे आयात प्रतिबंधों और स्थानीय फसलों के बर्बाद होनेको बड़ी वजह बताया है। पिछले साल जून से अक्टूबर तक पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ आई थी, जिसमें दो तिहाई पाकिस्तान डूब गया था।
पाकिस्तान रुपये टूटने से बढ़ी महंगाई
आइएएनएस समाचार एजेंसी के अनुसार,पाकिस्तानी रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले काफी गिर जाने के कारण ड्रग रेगुलरिटी अथार्टी ऑफ पाकिस्तान (डीआरएपी) ने इनके दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं। इससे आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत हो गई है।