पाकिस्तान ने किया Ceasefire Violation,कुपवाड़ा-पुंछ LoC पर की भारी गोलाबारी, तीन जवान शहीद
किस्तान ने बुधवार जम्मू-कश्मीर के जिला पुंछ में एलओसी से सटे कृष्णा घाटी और गुरुवार गी सुबह जिला कुपवाड़ा नौगाम सेक्टर में भारी गोलाबारी की है पाकिस्तान द्वारा । पिछले 12 घंटों के दौरान की गई गोलाबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गये हैं।
श्रीनगर। पाकिस्तान ने बुधवार जम्मू-कश्मीर के जिला पुंछ में एलओसी से सटे कृष्णा घाटी और गुरुवार गी सुबह जिला कुपवाड़ा नौगाम सेक्टर में भारी गोलाबारी की है पाकिस्तान द्वारा । पिछले 12 घंटों के दौरान की गई गोलाबारी में तीन भारतीय जवान शहीद हो गये हैं। पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है।
भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में भी पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान ने रात को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस दौरान गोलीबारी में आर्मी का लांस नायक शहीद हो गया जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की दो से तीन चौकियां ध्वस्त कर दी गई है। इस दौरान चार पाक सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है।
पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार की सुबह जिला कुपवाड़ा में एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर में पहले तो हल्के हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की ।बाद में मोर्टार दागना शुरू कर दिए। इस गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये।कृष्णा घाटी में पाक द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में एक लांस नायक करनैल सिंह शहीद हो गये। घायल हुए जवान का नाम वीरेंद्र सिंह है।बताया जाता है कि भारतीय जवानों की स जवाबी कार्रवाई में पाक सेना में कैप्टन रैंक का एक अफरसमेत तीन जवान मारे गये हैं। पाक सेना की चार चौकियां पूरी तरह से तबाह हो गई।