पलामू: किडनैप युवक को पुलिस ने किया बरामद, 20 लाख के लिए दोस्त को ही किया था अगवा
पलामू टाउन स्टेशन की स्टेशन की पुलिस ने रविवार की राम किडनैप किये गये युवक दिलकश रौशन को 12 घंटों में सोमवार को सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस ने किडनैप में शामिल एक आरोपित आशुतोष पांडेय को मौके से दबोच लिया।
- दोस्ती में की दगाबाजी
- 20 लाख के लिए दोस्त का किया था किडनैप
पलामू। टाउन स्टेशन की स्टेशन की पुलिस ने रविवार की राम किडनैप किये गये युवक दिलकश रौशन को 12 घंटों में सोमवार को सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस ने किडनैप में शामिल एक आरोपित आशुतोष पांडेय को मौके से दबोच लिया। वहीं दो अन्य फरार हो गये। फरार आरोपित में से एक अंशु पांडेय चतरा एमपी के बरवाडीह प्रतिनिधि जयवर्द्धन सिंह मर्डर केस का नेम्ड एक्युज्ड है।यह जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में दी है।
एसपी ने बताया कि रविवार की रात रेहला के डंडिल निवासी दिलशाद रौशन ने टाउन पुलिस स्टेशन की पुलिस को अपने भाई दिलकश रौशन के किडनैप की सूचना दी थी। कहा कि किडनैपर फोन कर 20 लाख रूपये फिरौती की मांग कर रहे है। पुलिस ने एक योजना बनाकर किडनैप के परिजनों को फिरौती की राशि देने के लिए किडनैपर को गणेश लाल अग्रवाल कालेज के स्टेडियम के समीप बुलाया। जैसे ही दो बाइक से किडनैप युवक समेत चार लोग मौके पर पहुंचे। उनका मुकाबला सादी वर्दी में तैनात पुलिस टीम से हो गया। काफी दौड़ भाग के बाद पुलिस दल ने दिलकश रौशन को सकुशल मुक्त करा लिया।
पुलिस ने मौके से एक आरोपित पाटन के रबदी निवासी व वर्तमान में जीएलए कालेज के निकट का निवासी आशुतोष पांडेय पकड़ा गया। आरोपित का पिता पाकुड़ जिला पुलिस बल में हवलदार है। वहीं दो अन्य आरोपित घनघोर झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। पुलिस फरार मुख्य आरोपित अंशु प्रसाद व कमल सिंह की गिरफ्तारी व आर्म्स बरामद करने का प्रयास कर रही है। दिलकस के पिता हिदायतुल्लाह अंसारी विश्रामपुर में मध्य विद्यालय में प्रिंसिपल है।
दोस्त अंशु के षड़यंत्र में फंसने के बाद दिलकश को किडनैप होने का एहसास हुआ
मुख्य आरोपित अंशु प्रसाद रविवार की शाम फोन कर के दिलकश को चियांकी आने को कहा। दोनों एक दूसरे को पहले से दोस्ती थी। इसी पर विश्वास कर दिलकश अपने चियांकी के निेकट पहुंचने की जानकारी अंशु को दिया। इसी क्रम में उसे पहले दुबियाखाड़ व बाद में केचकी के निकट जंगलों में बुलाया जाता है। देर शाम दिलकश के मौके पर पहुंचने पर अंशु व उसके दो अन्य सहयोगी उसे घनघोर जंगलों में ले जाकर आर्म्स दिखाकर उसके किडनैप करने की जानकारी दिया।
वीडियो कालिग कर मांगी 20 लाख की फिरौती
केचकी जंगल से ही अंशु व उसके सहयोगियों ने दिलकश के स्वजनों से वीडियो कालिग कर 20 लाख रूपये की फिरौती की मांगी थी। इस दौरान फोन पर अपहृत के सर पर पिस्टल सटा कर दिखाया जाता था। बाद में दो किश्तों में रकम देने का डील हुआ था। पहली किश्त में पांच लाख व दूसरी किश्त में दस लाख रूपये देने का सौदा किया गया। एसपी ने बताया कि फोन पर ही फिरौती में दिए जाने वाले राशि की झलक दिखाई गई। बाद में सोमवार को दिन के बजे जीएलए कालेज स्टेडियम के पास राशि देकर किडनैप को छुड़ाने की डील हुई थी। लेकिन इससे पहले सादी वर्दी में तैनात पुलिस के जवान के हत्थे चढ़ गया।