फलीस्तीन: गाजा में इजरायली हवाई हमला, एपी, अल जजीरा समेत कई अन्य मीडिया ऑफिस तहस नहस

इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर में स्थित एक 12 मंजिल बिल्डिंग को पूरी तरह नष्ट कर दिया। एक के बाद एक कई रॉकेट लांचर से हमला कर पूरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया। हवाई हमले ने पूरी 12 मंजिला बिल्डिंग को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।

फलीस्तीन:  गाजा में इजरायली हवाई हमला, एपी, अल जजीरा समेत कई अन्य मीडिया ऑफिस तहस नहस
  • बिल्डिंग गिरने बाद चारों तरफ धूल के गुबार छाये

गाजा। इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर में स्थित एक 12 मंजिल बिल्डिंग को पूरी तरह नष्ट कर दिया। एक के बाद एक कई रॉकेट लांचर से हमला कर पूरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया। हवाई हमले ने पूरी 12 मंजिला बिल्डिंग को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। बिल्डिंग गिरने बाद चारों तरफ धूल के गुबार छा गये।  

इजरायल ने हमले से एक घंटे पहले चेतावनी दी थी कि यहां से मीडियाकर्मी हट जाएं क्योंकि वो यहां पर अटैक करेगा। चेतावनी के बाद से सभी मीडियाकर्मी वहां से निकल गये थे। इस का्रण किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। कहा जा रहा है कि हमास के साथ अपनी लड़ाई में इजरायल को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी इसी बिल्डिंग में छिपे हुए हैं। उक्त बिल्डिंग में एसोसिएटेड प्रेस (AP), अल जजीरा समेत कई अन्य बड़े मीडिया हाउस के ऑफिस थे। बिल्डिंग में इंटरनेशनल मीडिया के ऑफिस के साथ ही आवासीय अपार्टमेंट भी थे।

अल जजीरा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को नष्ट कर दिया। इसमें अल जजीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया ऑफिस हैं। एक एपी के पत्रकार ने कहा कि आर्मी ने हमले से पहले टावर के मालिक को चेतावनी दी थी। गाजा शहर में घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर पर एक और इजरायली हवाई हमले के कुछ घंटे बाद यह स्ट्राइक हुई। इजरायल द्वारा किए गए पहले हमले में एक परिवार के कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल थे।

उल्लेखनीय कि इजरायल और फलीस्तीन के बीच छिड़ी जंग में अब तक गाजा में 122 लोगों की मौत हो चुकी है। फलस्तीनी अफसर के अनुसार अब तक 122 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 31 बच्चे और 20 महिलाएं हैं। नौ सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजरायल में मरने वालों की संख्या आठ है, इनमें छह नागरिक हैं। गाजा पट्टी के उत्तरी और पूर्वी हिस्से पर इजरायली सीमा पर तैनात तोपों से गोलाबारी की गई। इजरायल के यहूदी और अरब मिश्रित आबादी में अब अर्धसैनिक बल तैनात कर दिये गये हैं। यहां पर भी दंगे चल रहे हैं।