पश्चिम बंगाल:कोरोना से एक दिन में पांच डॉक्टर्स की मौत, अब तक 127 डॉक्टर्स की गयी जान, CM के छोटे भाई असीम बनर्जी की भी मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना से एक दिन में पांच डॉक्टर्स की मौत हो गई। स्टेट  में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 127 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है।वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने डॉक्टर्स की मौत पर गहरा शोक जताया है। बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना के चलते निधन हो गया है।

पश्चिम बंगाल:कोरोना से एक दिन में पांच डॉक्टर्स की मौत, अब तक 127 डॉक्टर्स की गयी जान, CM के छोटे भाई असीम बनर्जी की भी मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना से एक दिन में पांच डॉक्टर्स की मौत हो गई। स्टेट  में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 127 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है।वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने डॉक्टर्स की मौत पर गहरा शोक जताया है। बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना के चलते निधन हो गया है।
बताया जाता है कि कोलकाता के ढाकुरिया इलाके में स्थित आमरी अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट सुबीर दत्ता (85) की कोरोना से मौत हो गई। तालतल्ला के साइंटिफिक क्लिनिकल रिसर्च लाइब्रेरी के अफसर रहे सुबीर दत्ता 1990 से 1995 तक कलकत्ता यूनिर्वसिटी के मेडिकल डिपार्टमेंट के डीन थे। पिछले  25 अप्रैल को सांस में तकलीफ की समस्या लेकर उन्हें हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। उसी दिन से वे वेंटीलेटर पर थे।सीनीयर डॉक्टर्स उत्पल सेनगुप्ता की कोलकाता के अपोलो अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व चिकित्सा सतीश घाटा की भी कोरोना ने जान ले ली। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक संदीपन मंडल ने भी कोरोना की चपेट में आकर दम तोड़ दिया। वर्तमान में वे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में मेडिकल ऑफिसर के पद पर थे। ईईडीएफ अस्पताल मैं कोरोना संक्रमित होकर स्त्री रोग विशेषज्ञ दिलिप चक्रवर्ती की मौत हो गई।

डॉक्टर्स फोरम के संयोजक डॉक्टर पुण्यब्रत गुन ने कहा कि कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में भी डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित होने पर डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की जरूरत है। उनके परिवारों की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार को लेनी चाहिए। 
सीएम के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना से निधन
सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का कोरोना के चलते निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार सुबह कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में आखिरी सांस ली। कोरोना वायरस से संक्रमित असीम पिछले कई दिनों से इस महामारी से जंग लड़ रहे थे।कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने बताया कि ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का अस्पताल में इलाज चल रहा था असीम बनर्जी ने  शनिवार सुबह आखिरी सांस ली। सीएम ममता बनर्जी अपने छोटे भाई के निधन से काफी आहत हैं।पूरा परिवार ही शोकाकुल है। ममता ने भाई के निधन पर गहरा दुख जताया है।