पटना के जिम ट्रेनर गोलीकांड: चार दिन बाद जेल में डॉ. राजीव और खुशबू की हुई मुलाकात, एक-दूसरे को कोसा
बिहार की राजधानी पटना में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में जेल जाते ही बाद डॉ. राजीव सिंह व उनकी पत्नी खुशबू का चैन छिन गया है। प्रावधान के अनुसार डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू की जेल सुपरिटेंडेंट ऑफिस में मुलाकात कराई गई। इसके बाद फिर उन्हें अलग-अलग वार्ड में भेज दिया गया। आरोप है कि मुलाकात के दौरान आमना-सामना होने पर दोनों एक-दूसरे को कोसते रहे।
पटना। बिहार की राजधानी पटना में जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मामले में जेल जाते ही बाद डॉ. राजीव सिंह व उनकी पत्नी खुशबू का चैन छिन गया है। प्रावधान के अनुसार डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू की जेल सुपरिटेंडेंट ऑफिस में मुलाकात कराई गई। इसके बाद फिर उन्हें अलग-अलग वार्ड में भेज दिया गया। आरोप है कि मुलाकात के दौरान आमना-सामना होने पर दोनों एक-दूसरे को कोसते रहे।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट - आखिर में अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला मुझे ही लेना है
जेल में दोनों को न दिन में चैन मिल रहा है और न रात को नींद ही आ रही है। करवटें बदलने में ही दोनों की रात कट रही है।पुलिस के अनुसार डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के बीच भी मनमुटाव था। दोनों के बीच में एक साल पूर्व झगड़ा हुआ था। खुशबू एफआईआर दर्ज कराने बुद्धा कॉलोनी पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी। दोनों के बीच में घंटों पुलिस स्टेशन में हाईप्रोफाइल ड्रामा हुआ था। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था।
धनबाद: यूनियन क्लब की एक्स कमेटी ने की भारी वित्तीय अनियमिता, AGM में आय-व्यय का ब्योरा नहीं हुआ पास
गोलीकांड में फरार सूरज और विकास की खोज में रेड
पुलिस जिम ट्रेनर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में डॉ. राजीव व उनकी वाइफ खुशबू समेत छह आरोपित को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में जेल गए आरोपित मिहिर का चचेरा भाई सूरज व विकास नामक क्रिमिनल अभी फरार चल रहे हैं। दोनों की खोज में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर रेड कर रही है।
यह है मामला
पटना में पिछले दिनों जिम ट्रेनर विक्रम सिंह को जान मारने की नियत से गोलियां मारी गयी थी। जानलेवा में विक्रम ने जेडीयू लीडर व डॉक्टर राजीव कुमार सिंह और उनकी वाइफ खुशबू सिंह के खिलाफ कंपलेन किया था। पुलिस छानबीन के बाद डॉक्टर व उनकी वाइफ समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया। पुलिस को जिम ट्रेनर और खुशबू की एक फोटोमिली थी। इसमें दोनों एक साथ गाड़ी में घूमते नजर आ रहे हैं।
मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से यह बात भी सामने आई है कि खुशबू और जिम ट्रेनर विक्रम में नौ महीने के दौरान 1100 बार मोबाइल पर बातचीत हुई थी। दोनों के बीच के संबंध ही विक्रम पर फायिरंग की वजह बनी। पुलिस सोर्सेज का कहना कि विक्रम को रास्ते से हटाने के लिए तीन लाख की सुपारी दी गई थी। लेकिन गोलियां लगने के बाद भी उसकी जान बच गई। विक्रम फिलहाल वह पीएमसीएच के आईसीयू में एडमिट है।