पटना: राजीवनगर में दिनदहाड़े ज्वेलरी बिजनसमैन को क्रिमिनलों ने मारी गोली,
पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन एरिया के रोड नंबर 16 में बुधवार को रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार क्रिमिनलों ने सुहागन ज्वेलर्स दुकान में घुसकर दुकानदार राकेश कुमार सोनी को गोली मार दी। कस्टमर्स के सामने ही वारदात को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार होकर चारों क्रिमिनल हवाई फायरिंग भाग निकले।
- लोगों ने घटना के विरोध में किया रोड जाम
पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन एरिया के रोड नंबर 16 में बुधवार को रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार क्रिमिनलों ने सुहागन ज्वेलर्स दुकान में घुसकर दुकानदार राकेश कुमार सोनी को गोली मार दी। कस्टमर्स के सामने ही वारदात को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार होकर चारों क्रिमिनल हवाई फायरिंग भाग निकले।
ओमिक्रोन को हल्की बीमारी समझना गलत, हॉस्पीटल में बढ़ते पसेंट और मौतों की वजह बन रहा नया वैरिएंट: WHO चीफ
फायरिंग की आवास सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों जख्मी दुकानदार को पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया। दुकानदार की जांघ में एक गोली लगी है, जबकि दूसरी गोली सिर को छू कर निकल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोकल लोगों ने रोड जाम कर दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोड पर टायर में आग लगाकर विरोध जताया। कोतवाली ला एंड आर्डर डीएसपी राजीव नगर, दीघा, पाटलिपुत्र और शास्त्रीनगर पुलिस की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भी मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस को घटनास्थल पर दो खोखा मिला है।
पैसा नहीं देगा तू, फिर मार दी गोली
आशियाना दीघा रोड निवासी राकेश कुमार की दुकान रोड नंबर 16 मुहाने पर ही है। दिन के लगभग एख बजे दुकान में स्टाफ दीपक और महिला कस्टमर के साथ छोटी बच्ची थी। कारीगर दुकान के बाहर बैठकर कुछ काम कर रहा था। दो क्रिमिनल दुकान में आ गये। एक के हाथ में हेलमेट था और दूसरे ने मास्क पहना था। दोनों सोने की चेन और अंगूठी दिखाने की बात कहने लगे। तभी एक क्रिमिनल ने कुख्यात पंकज शर्मा का नाम लेते हुए बोला था, उनका फोन आया था ना। पैसा क्यों नहीं दे रहे हो? तू पैसा नहीं देगा? अंजाम बुरा होगा। इतना कहते हुए क्रिमिनल ने कमर से कट्टा निकालते हुए राकेश पर फायरिंग कर दी। गोली सिर को छूते हुए पीछे शीशा से टकरा गई। निशाना चूकने पर क्रिमिनल ने फिर गोली लोड कर दूसरी फायरिंग की। इ़स बीच दुकानदार कुर्सी से उठ गये तो गोली उनकी जांघ में लग गई। दो राउंड फायरिंग करने के बाद क्रिमिनल दुकान के बाहर मौजूद कारीगर को धक्का देते हुए वहां से भाग गये। भागने के क्रम में एक अपराधी का हेलमेट भी दुकान के बाहर गिर गया।
लोगों ने ईंट लेकर पीछा किया तो क्रिमिनल ने की हवाई फायरिंग
दो क्रिमिनल दुकान के अंदर गये और दो दुकान के बाहर गली में खड़े थे। क्रिमिनलों को भागते देख पड़ोसी दुकानदार ईंट लेकर उनके पीछे दौड़ा तो उन्होंनेकट्टे में गोली लोड किया और हवाई फायरिंग कर दी। फिर चारों बाइक से उसी गली से होते हुए जयप्रकाश नगर की तरफ भाग निकले। दुकान और गली में फायंरिंग की आवाज से भगदड़ मच गई।
एक साल से मांग रहा रंगदारी
दुकानदार के भतीजे का कहन है कि कुख्यात पंकज शर्मा ने एक साल पूर्व भी रंगदारी मांगी। इस मामले में राजीव नगर पुलिस को सूचना भी दी गई थी। पिछले तीन माह से फिर रंगदारी मांग रहा था। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि रंगदारी कितने की मांगी जा रही है।
कुख्यात पंकज शर्मा की तलाश, डीवीआर साथ ले गई पुलिस
पुलिस संदेह के आधार पर पंकज शर्मा और उसके अन्य साथी की तलाश में राजीव नगर, शास्त्रीनगर, दीघा सहित अन्य इलाकों में दबिश दी है। दो संदिग्ध को कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों बाइक किस दिशा से आई और किस दिशा में गई सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। दुकान में लगे कैमरे का डीवीआर पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार क्रिमिनल ने दुकानदार पर एक फीट से भी कम दूरी से गोली चलाई थी। गोली सिर को छू कर निकल गई, लेकिन बारूद से चेहरे पर कई छोटे जख्म हो गये है। पुलिस की मानें तो जिस तरह करीब से अपराधी ने गोली मारी थी उससे साफ है वह मर्डर की नीयत से ही दुकान में गये थे। दूसरी गोली भी सिर में मारने का प्रयास किया गया।
वैशाली का रहने वाला है कुख्यात पंकज शर्मा
कुख्यात पंकज शर्मा मूल रूप से वैशाली के बिदुपुर का रहने वाला है। वह पाटलिपुत्र पुलिस स्टेशन एरिया में घर बनाकर रहता है। जुलाई 2020 में उसे उसके साथी सुजीत के साथ लूट मामले में जक्कनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से बाहर आया है। पंकज के खिलाफ राजीव नगर, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र, दीघा, एसकेपुरी, हवाई अड्डा सहित बिहार और झारखंड के कई अन्य पुलिस स्टेसन में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।