ओमिक्रोन को हल्की बीमारी समझना गलत, हॉस्पीटल में बढ़ते पसेंट और मौतों की वजह बन रहा नया वैरिएंट: WHO चीफ
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा है कि हाल फिलहाल वर्ल्ड को कोरोना महामारी से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। ओमिक्रोन को हल्की बीमारी समझने की भूल करना भी खतरनाक है। जेनेवा स्थिति डब्ल्यूएचओ हेडक्वार्टर में मंगलवार को मीडिाय से बातचीत में में ट्रेडोस ने कहा कि विश्वभर में ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते हॉस्पीटल में पेसेंट की संख्या बढ़ रही है। बड़ी संख्या में मौतों का कारण भी यह वैरिएंट बन रहा है।
जेनेवा। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने कहा है कि हाल फिलहाल वर्ल्ड को कोरोना महामारी से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। ओमिक्रोन को हल्की बीमारी समझने की भूल करना भी खतरनाक है। जेनेवा स्थिति डब्ल्यूएचओ हेडक्वार्टर में मंगलवार को मीडिाय से बातचीत में में ट्रेडोस ने कहा कि विश्वभर में ओमिक्रोन वैरिएंट के चलते हॉस्पीटल में पेसेंट की संख्या बढ़ रही है। बड़ी संख्या में मौतों का कारण भी यह वैरिएंट बन रहा है।
ओमिक्रोन को हल्की बीमारी ना समझें
डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि कोरोना के दूसरे वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन कम गंभीर हो सकता है, लेकिन इसे हल्की बीमारी मानने की अवधारणा गलत है। इस सोच से इससे निपटने की तैयारी कमजोर पड़ेगी जो अधिक मौतों की वजह बनेगी।
बदहाल स्थिति में पहुंची दुनिया
टेड्रोस ने कहा कि उन्हें पहले से ही बदहाल स्थिति में पहुंच गई विश्व की स्वास्थ्य व्यवस्था के ओमिक्रोन के चलते और भी बदतर होने की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में कमजोर प्रतिरक्षा वाले भी उसकी चपेट में आएंगे और मौतें बढ़ेंगी।
कोरोना का हर वैरिएंट डैंजर
डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि ओमिक्रोन समेत कोरोना का हर वैरिएंट डैंजर है।र गंभीर बीमारी, मौतों और नये वैरिएंट के उभरने का कारण बन सकता है। इससे इस महामारी से लड़ने की हमारी सारी व्यवस्था और हथियार धरे के धरे रह जाएंगे।
वर्ल्ड में बढ़े केस
डब्ल्यूएचओ का कहना है कि दुनियाभर में तेजी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले हफ्ते दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं। यह उससे पहले सप्ताह में सामने आये मामलों से 20 परसेंट ज्यादा थे। ओमिक्रोन के प्रसार में कमी देखी गई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अफ्रीका को छोड़कर वर्ल्ड के हर क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है।