पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा मौत मामले में सीएम नीतीश ने CBI जांच की सिफारिश, सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने CBI जांच की सिफारिश की है। 17 दिन की SIT जांच पर सवाल, FSL रिपोर्ट में स्पर्म मिलने से मामला और गंभीर।
- 17 दिन में ठोस नतीजा नहीं
- परिजनों के आरोपों के बीच बिहार सरकार ने केंद्र से मांगी CBI जांच
पटना(Threesocieties.com Desk)। बिहार की राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में अब जांच ने बड़ा मोड़ ले लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले की CBI जांच की सिफारिश केंद्र सरकार से कर दी है। इस बात की आधिकारिक जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए दी।
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या- 14/26) को CBI से जांच का आग्रह किया है। घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) January 31, 2026
सम्राट चौधरी ने लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में हुई NEET छात्रा की हत्या के मामले (कांड संख्या 14/26) को CBI से जांच कराने का आग्रह किया है, ताकि घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन हो सके।
17 दिन की जांच पर उठे सवाल
इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा गठित SIT (विशेष जांच टीम) करीब 17 दिनों तक जांच करने के बावजूद किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। वहीं, मृत छात्रा के परिजनों ने लगातार SIT की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और निष्पक्ष जांच नहीं होने का आरोप लगाया।
DGP से मुलाकात के बाद भड़का परिवार
शुक्रवार को पीड़िता की मां, भाई और मामा ने DGP विनय कुमार से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद परिजन बेहद नाराज नजर आए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें यह कहने का दबाव बनाया गया कि रेप नहीं हुआ, यह आत्महत्या का मामला है।
पीड़िता की मां ने यहां तक कह दिया कि “पुलिस बिक चुकी है और यहां न्याय की उम्मीद नहीं है।”
FSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
इस मामले में FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की रिपोर्ट ने जांच को और गंभीर बना दिया है। रिपोर्ट के अनुसार:
छात्रा के अंतःवस्त्र से पुरुष स्पर्म के अवशेष मिले हैं
स्पर्म की उम्र 18 से 21 वर्ष के युवक की बताई जा रही है
अब तक 30 से अधिक लोगों के DNA सैंपल लिए जा चुके हैं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की संभावना से इनकार नहीं किया गया
शरीर पर खरोंच और ब्रूज के निशान पाए गए हैं
आधी रात तक चला हाई लेवल मंथन
शुक्रवार देर रात पुलिस मुख्यालय में हाई लेवल बैठक हुई, जहां DGP विनय कुमार ने SIT की जांच रिपोर्ट को क्रॉस-एग्जामिनेशन स्टाइल में परखा।आईजी सेंट्रल रेंज जितेंद्र राणा की निगरानी में बनी SIT डिजिटल और कागजी सबूतों से भरे काले बैग के साथ मुख्यालय पहुंची थी।
PMCH पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या?
PMCH के डॉक्टरों द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में छात्रा के शरीर पर कई जगहों पर इंजरी और ब्रूज का जिक्र किया गया, हालांकि एज ऑफ इंजरी स्पष्ट नहीं की गई। यह भी सामने आया कि छात्रा को आधे बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था।
अब CBI करेगी फ्रेश जांच
राज्य सरकार की सिफारिश के बाद संभावना है कि CBI नया केस दर्ज कर स्वतंत्र जांच करेगी। हालांकि, मृतका के परिजनों ने अब तक लिखित रूप से CBI जांच की मांग नहीं की थी, लेकिन सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया।






