पटना: जक्कनपुर के थानाध्यक्ष के 11 बैंक अकाउंट में जमा हैं 93 लाख, ने आय से डेढ़ गुनी संपत्ति

पटना के जक्कनपुर के थानेदार कमलेश शर्मा ने अपनी आय से डेढ गुणा अधिक संपत्ति जमा किया है। ईओयू क पटना से सारण तक शर्मा के चार ठिकानों पर रेड मारकर ईओयू) ने शनिवार को जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के चार ठिकानों पर रेड में  थानाध्यक्ष के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता लगाया है।

पटना: जक्कनपुर के थानाध्यक्ष के 11 बैंक अकाउंट में जमा हैं 93 लाख, ने आय से डेढ़ गुनी संपत्ति
  • पटना से छपरा तक EOU रेड
  • वाइफ बोली- हसबैंड को बदनाम करने की साजिश

पटना। राजधानी पटना के जक्कनपुर के थानेदार कमलेश शर्मा ने अपनी आय से डेढ गुणा अधिक संपत्ति जमा किया है। ईओयू क पटना से सारण तक शर्मा के चार ठिकानों पर रेड मारकर ईओयू) ने शनिवार को जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के चार ठिकानों पर रेड में  थानाध्यक्ष के पास दो करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता लगाया है।

बिहारः लालू के 'लाल' तेजप्रताप बेचेंगे चावल, स्लोगन दिया- अपना उपजाओ, अपना खाओ

थानेदार व उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 92 लाख 80 हजार 770 रुपये केश मिले हैं। EOU ने लगभग 11 बैंक अकाउंट, पोस्ट आफिस में निवेश से जुड़े कागज व अन्य कागजात जब्त किये हैं। बैंक अकाउंट को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है। कागजातों की जांच व अग्रतर कार्रवाई में कई और चल-अचल संपत्ति की जानकारी मिलने की संभावना है।

ईओयू ने पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा के जक्कनपुर थाना स्थित आवास और कार्यालय से लेकर सादिकपुर के आर्चिड रेसीडेंसी स्थित फ्लैट,आरा गार्डन रोड के श्रेया अपार्टमेंट स्थित फ्लैट तथा सारण जिले के मकेर गांव स्थित पैतृक आवास पर रेड मारा है। कमलेश शर्मा की दो करोड़ तीन लाख, 25 हजार रुपए की चल-अचल संपत्ति का पता चला है। जबकि शर्मा की आय केवल एक करोड़ 88 लाख 41 हजार 215 रुपये रही है। कुल 11 बैंक अकउंट में जमा 92 लाख 80 हजार में कमलेश शर्मा की पत्नी रश्मि शर्मा के बैंक अकाउंट भी शामिल हैं।

आरा गार्डेन में पत्नी के नाम पर दो फ्लैट

पटना के आरा गार्डेन में थानाध्यक्ष की पत्नी रश्मि शर्मा के नाम पर दो फ्लैट हैं। श्रेया अपार्टमेंट स्थित फ्लैट संख्या 104 और आर्किड रेसिडेंसी स्थित फ्लैट जांच में पता चला कि दोनों फ्लैट खरीदने में 31 लाख 37 हजार 400 रुपये खर्च किए गये हैं।

वाइफ बोली-हसबैंड को बदनाम करने की साजिश

जक्कनपुर थानेदार कमलेश शर्मा की वाइफ रश्मि शर्मा ने कहा है कि वह पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। वह एक कंपनी में लीगल एडवाइजर हैं। सिविल कोर्ट में रेलवे पैनल की एडवोकेट हैं। रश्मि ने कहा कि पिछले वर्ष 2020 में उनकी आय 25 लाख से अधिक थी। वर्ष 2006 से ही वे कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। एडवोकेट रश्मि का अरोप है कि उनकी संपत्ति काहसबैंड पति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें गलत मामलों में घसीटा जा रहा है। रश्मि ने कहा कि मेरी सैलरी एकाउंट में जाती है। उसे भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिखा दिया गया है। रश्मि ने कहा कि एक साल से मेरे पति एसएसपी पटना से थानेदारी पद से हटाने की मांग कर रहे थे।

1994 में हुई नियुक्ति, 2014 में बने इंस्पेक्टर

कमलेश शर्मा जब वह बख्तियारपुर में तैनात थे तो थानाध्यक्ष रहने के दौरान जमीन की दलाली जैसे आरोप उन पर लगे। इसके बाद वहां से हटाकर जक्कनपुर थाने की कमान दे दी गई। कमलेश की बिहार पुलिस में नियुक्ति वर्ष 1994 में पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में हुई। मार्च, 2014 में पुलिस इंस्पेक्टर कोटि में प्रोमोशन हुई। वह भागलपुर, बांका, बेगूसराय, पटना, विशेष कार्य बल, नालंदा, गया और सीआइडी में भी पोस्टेड रह चुके हैं।