बिहारः लालू के 'लाल' तेजप्रताप बेचेंगे चावल, स्लोगन दिया- अपना उपजाओ, अपना खाओ
आरजेडी व फैमिली से नाराज चल रहे बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चावल बेचेंगे। समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा के एमएलए व एक्स हेल्थ मिनिस्टर ने तेजप्रताप ने अपने नये कारोबार के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है। उन्होंने नये बिजनस को भी लालू-राबड़ी के नाम (एलआर) पर ही लांच करने का फैसला किया है तेजप्रताप ने कंपनी का नाम एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड रखा है।
पटना।आरजेडी व फैमिली से नाराज चल रहे बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चावल बेचेंगे। समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा के एमएलए व एक्स हेल्थ मिनिस्टर ने तेजप्रताप ने अपने नये कारोबार के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है। उन्होंने नये बिजनस को भी लालू-राबड़ी के नाम (एलआर) पर ही लांच करने का फैसला किया है तेजप्रताप ने कंपनी का नाम एलआर राइस एंड मल्टीग्रेंस प्राइवेट लिमिटेड रखा है।
बेगूसराय का आर्मी लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार जम्मू-कश्मीर में शहीद, 29 नवंबर को थी बहन की शादी
कंपनी के पांच प्रोडक्ट लांच होंगें
कंपनी का स्लोगन दिया है- अपना उपजाओ, अपना खाओ, अपना कमाओ, जय बिहार। दीवाली के पहले इस कंपनी के पांच प्रोडक्ट लांच किए जायेंगें। शोरूम पटना के अनीसाबाद में तेजप्रताप नगर में बनाने की तैयारी है। उन्होंने दावा किया कि उत्पाद की शुद्धता पर ज्यादा जोर रहेगा। अगर किसी ने साबित कर दिया कि हमारी कंपनी के उत्पाद में मिलावट है तो उसे ईनाम दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप कुछ दिन पहले ही बिजनेसमैन बन चुके हैं।
उन्होंने अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री शुरू की थी। लालू-राबड़ी के नाम (एलआर) से यह अगरबत्ती लांच की गई थी। इसके लिए बकायदा पटना के दानापुर स्थित 'लालू खटाल' नाम से फैक्ट्री की शुरुआत की गई थी। तेजप्रताप ने बताया था कि मंदिर में चढ़ने वाला फूल का प्रयोग करके आयुर्वेदिक अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है। तेजप्रताप खुद इस कंपनी की निगरानी करते हैं।