कैश के साथ पश्चिम बंगाल में पकड़ाये झारखंड कांग्रेस के तीनों MLA पार्टी से सस्पेंड, इरफान, राजेश व नमन के खिलाफ FIR
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार की रात भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ाये झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। हावड़ा पुलिस ने पुलिस ने तीनों को पूछताछ पांचला पुलिस स्टेशन से छोड़ दिया है। कांग्रेस की ओर से रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में रांची के खिजरी से एमएलए राजेश कच्छप, सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ के खिलाफ FIR दर्ज करायी है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार की रात भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ाये झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। हावड़ा पुलिस ने पुलिस ने तीनों को पूछताछ पांचला पुलिस स्टेशन से छोड़ दिया है। कांग्रेस की ओर से रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में रांची के खिजरी से एमएलए राजेश कच्छप, सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ के खिलाफ FIR दर्ज करायी है।जानकार सोर्सेज का कहना है कि कांग्रेस के तीनों एमएलए ने जब्त राशि के बारे में बंगाल पुलिस को जानकारी दे दी है। कहा है कि यह राशि लगभग 48 लाख है। तीनोें एमएलए ने कहा कि गरीबों के लिए साड़ी खरीदने के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:धनबाद: रोबिन गोराई से धोखाधड़ी मामले में अरूप चटर्जी की बेल पिटीशन खारिज
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और बेरमो एमएलए अनूप सिंह रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचे। उन्होंने तीनों एमएलए के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। झारखंड कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी दी है कि जिन एमएलए को शनिवार को कैश के साथ पकड़ा गया था उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।कांग्रेस की झारखंड इकाई ने दावा किया है कि भारी मात्रा में यह कैश हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस राज्य में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सोरेन सरकार का हिस्सा है।
दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है। झारखंड दौरे के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के दौरान मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं की गतिविधियों की जानकारी मिली है। तीनों एमएलए के इस मामले में संलिप्त होने की जानकारी भी उनके पास है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार को रिपोर्ट सौंपेंगे।उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय झारखंड दौरे में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं के बीच गहरी मंथन हुई। कौन-कौन मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता इसमें संलिप्त हैं।
बीजेपी के एक सीएम कांग्रेस एमएलए के संपर्क में
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने में एक राज्य के सीएम भी लगे हैं। ये सीएम कांग्रेस एमएलए से लगातार संपर्क कर रहे हैं। पार्टी इन एमएलए की गतिविधियों पर बराबर नजर रखी हुई है. उन्होंने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले भी एमएलए से संपर्क करने के मामले में बीजेपी के खिलाफ रांची में मामला दर्ज हुआ है। इसके बावजूद बीजेपी लगातार प्रयास कर रही है।
दो साल से हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। ईडी समेत अन्य संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग किया जा रहा है। एमएलए को विभिन्न तरीके से प्रलोभन दिये जा रहे हैं। कहा कि विपक्ष की योजना गोवा और महाराष्ट्र के बाद झारखंड को अस्थिर करने की है।
बीजेपी की साजिश
झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''ऐसा लगता है कि यह बीजेपी की साजिश है। हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही बीजेपी उसे अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। अगर हम देखें कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में क्या हुआ तो यह साफ हो जाएगा कि बीजेपी सरकारों को सत्ता से बाहर करने के लिए धन का प्रयोग करती है।''
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कही यह बात
झारखंड से निर्दलीय विधायक सरयू रॉय ने कांग्रेस से यह बताने को कहा है कि क्या विधायक नकदी लेकर झारखंड लौट रहे थे या झारखंड से किसी और राज्य में जा रहे थे। उन्होंने पूछा, ''धन का स्रोत कौन-सा राज्य है-असम, बंगाल या झारखंड?''
वहीं बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे ने इस मामले में सीबीई जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड कांग्रेस के तीन एमएलए के पास भारी मात्रा में कैश पकड़ाने की जांच सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग को अपने हाथ में लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार वर्तमान झारखंड सरकार ने कांग्रेस तोड़ने की साजिश रची, यह पैसा झारखंड में टेंडर मैनेज करने का है।
यह है मामला
पश्चिम बंगाल रानीहाटी मोड़ के पास हावड़ा की ग्रामीण पुलिस ने चेकिंग के दौरान झारखंड कांग्रेस एमएलएऐ के वाहन से भारी मात्रा में नगद बरामद किया था।वाहन में कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी मौजूद थे। इस रकम की सही जानकारी नहीं देने के मामले में पुलिस ने तीनों विधायकों को हिरासत में लिया था।