WhatsApp पर अब एडिट हो सकेगा फोटो और वीडियो, टेक्स्ट एडिटर फीचर आसान होगा यूजर का काम

WhatsApp पर अब फोटो और वीडियो एडिट हो सकेगा। एक नई रिपोर्ट के अनुसार बीटा टेस्टर अब टेक्स्ट एडिटर में फोटो, वीडियो और GIF को एडिट कर सकते हैं।

WhatsApp पर अब एडिट हो सकेगा फोटो और वीडियो, टेक्स्ट एडिटर फीचर आसान होगा यूजर का काम

नई दिल्ली। WhatsApp पर अब फोटो और वीडियो एडिट हो सकेगा। एक नई रिपोर्ट के अनुसार बीटा टेस्टर अब टेक्स्ट एडिटर में फोटो, वीडियो और GIF को एडिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: PM को अपशब्द कहने मामले में जामताड़ा MLA डा. इरफान अंसारी बरी
WABetaInfo के अनुसार यूजर्स कीबोर्ड के ऊपर दिखाई देने वाले फॉन्ट विकल्पों में से किसी एक को टैप करके विभिन्न फॉन्ट के बीच आसानी से स्विच करने में भी सक्षम होंगे। टेक्स्ट अलाइनमेंट को बायें, केंद्र या दायें में भी बदला जा सकता है। इससे यूजर्स को छवियों, वीडियो और GIF में को करने पर अधिक कंट्रोल मिलता है।

ऐसे करता है काम
बीटा यूजर्स टेक्स्ट के बैकग्राउंड का रंग बदल सकते हैं। इससे उनके लिए जरूरी टेक्स्ट को बाकी हिस्सों से अलग करना आसान हो जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज सहित बीटा टेस्टर के लिए कुछ नए फॉन्ट भी जारी किये गये हैं। पिछले वीक यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘ऑडियो चैट्स’ नामक एक नई सुविधा पर काम कर रहा था, जो एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन के भविष्य के अपडेट में बातचीत के भीतर उपलब्ध होगा। नया एडिटर बीटा टेस्टिंग का एक हिस्सा है। इसका मतलब है कि यह अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। वॉट्सऐप ने यह नहीं बताया है कि वह इस सुविधा को सभी के लिए कब या क्या रोल आउट करने की योजना बना रहा है।

कई सुविधाओं पर कर रहा है काम
वॉट्सऐप एक साथ कई अन्य सुविधाओं पर भी काम कर रहा है। ये अभी केवल बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध हैं। चैट ऐप एक एडिट फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को मैसेज भेजने के बाद एडिट करने की सुविधा देगा। इसके अलावा वॉट्सऐप एंड्रॉइड पर ऑडियो चैट सुविधा पर भी काम कर रहा है। इससे यूजर्स केवल ऑडियो नोट्स का उपयोग करके चैट कर सकते हैं।