सुप्रीम कोर्ट व झारखंड हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग सस्पेंड, आज से अगले दो हफ्ते तक वर्चुअल होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने नये वैरिएंट ओमिक्रॉन व कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए रविवार को फिजिकल हियरिंग को अगले दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। अब अगले दो हफ्ते तक कोर्ट वर्चुअल माध्यम से सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार से फिर से शुरू हो रहे वर्चुअल सुनवाई को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नये वैरिएंट ओमिक्रॉन व कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए रविवार को फिजिकल हियरिंग को अगले दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। अब अगले दो हफ्ते तक कोर्ट वर्चुअल माध्यम से सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से सोमवार से फिर से शुरू हो रहे वर्चुअल सुनवाई को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।
शीतकालीन अवकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट को फिर से खुलने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। फिजिकल हियरिंग को लेकर कोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शारीरिक उपस्थिति के साथ सुनवाई (हाईब्रिड सुनवाई) के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) निर्धारित करने वाला पहले जारी किया गया एक परिपत्र इस अवधि के लिए निलंबित रहेगा। कोर्ट की ओर से यह एसओपी सात अक्टूबर 2021 को जारी किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट के सामान्य कामकाज को फिर से शुरू करने के लिए सात अक्टूबर से भौतिक सुनवाई (वर्चुअल के विकल्प के साथ) की अनुमति दी थी। कोर्ट में भौतिक सुनवाई 18 दिसंबर तक चलता रहा है। इसके बाद शीतकालीन छुट्टी हो गई है। अब सोमवार से फिर से सुनवाई शुरू होंगी।
मार्च 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के बाद से ही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई वर्चुअल मोड में शिफ्ट हो गई थी, लेकिन वकील निकायों सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन के दबाव के बाद 28 अगस्त को एक एसओपी जारी की गई। जिसमें हाइब्रिड (फिजिकल और वर्चुअल) सुनवाई की अनुमति दी गई थी। इसके बाद बार एसोसिएशन ने इसका करने लगा और उन्होंने पूरी तरह से फिजिकल सुनवाई की मांग की थी।
झारखंड हाईकोर्ट में तीन जनवरी से होगी वर्चुअल सुनवाई
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड हाईकोर्ट में तीन जनवरी से मामलों की सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होगी। यह व्यवस्था 14 जनवरी तक लागू रहेगी। इस संबंध में झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मो शाकिर के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया कि राज्य में बढ़ते कोरोना के कारण कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रत्येक स्तर पर सख्ती से अनुपालन किया जाये. साथ ही कहा गया कि 3 जनवरी से आगामी 14 जनवरी तक सभी मामलों की वर्चुअल सुनवाई होगी। कहा गया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हाइकोर्ट की ओर से समय-समय पर जारी होनेवाले कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रत्येक स्तर पर सख्ती से अनुपालन किया जाये। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस पर ध्यान रखकर ही सभी कार्य करना है।
उल्लेखनीय कि इससे पूर्व झारखंड हाईकोर्ट में फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में सुनवाई हो रही थी। लेकिन, अब 14 जनवरी तक वर्चुअल मोड में ही सुनवाई होगी।