बिहार में 354 नये कोरोना संक्रमित मिले, NMCH पटना के 84 डाक्टर पॉजिटिव, MBBS एग्जाम स्थगित
बिहार में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। स्टेट में विवार को 354 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। राजधानी पटना में 110 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ समेत कुल 229 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एनएमसीएच के 84 जूनियर व एमबीबीएस डॉक्टर, एम्स पटना के पांच डॉक्टर व 10 मेडिकल स्टाफ, पीएमसीएच के चार डॉक्टर, दो मेडिकल स्टाफ, आईजीआईसी में तीन डॉक्टर, दो मेडिकल स्टाफ समेत पांच शामिल हैं।
पटना। बिहार में रविवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। स्टेट में विवार को 354 नये कोरोना पाजिटिव मिले हैं। राजधानी पटना में 110 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ समेत कुल 229 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में एनएमसीएच के 84 जूनियर व एमबीबीएस डॉक्टर, एम्स पटना के पांच डॉक्टर व 10 मेडिकल स्टाफ, पीएमसीएच के चार डॉक्टर, दो मेडिकल स्टाफ, आईजीआईसी में तीन डॉक्टर, दो मेडिकल स्टाफ समेत पांच शामिल हैं।
आईजीआईसी के निदेशक डॉ. सुनील कुमार, उनके पुत्र व एक अन्य चिकित्सक पॉजिटिव पाये गये हैं। जीजीएस हॉस्पीटल सिटी के हेल्थ मैनेजर भी संक्रमित मिले हैं। एनएमसीएच में संक्रमित डॉक्टर हाल ही में आईएमए के राष्ट्रीय सेमिनार नैटकॉन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल और बापू सभागार में हुआ था। पटना समेत राज्य के सभी हिस्से से अब कोरोना संक्रमितों का मिलना शुरू हो गया है। पीएमसीएच में हुई 2017 जांच में 12 लोग संक्रमित मिले। उनमें से माइक्रोबायोलॉजी विभाग की दो महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टर शामिल हैं। वहीं एम्स पटना में 5956 जांच में कुल 31 लोग संक्रमित मिले। उनमें 15 एम्स के ही डॉक्टर्स व और मेडिकल स्टाफ शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट व झारखंड हाई कोर्ट में फिजिकल हियरिंग सस्पेंड, आज से अगले दो हफ्ते तक वर्चुअल होगी सुनवाई
एनएमसीएच सुपरिटेडेंट डा. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विशेष जांच शिविर लगाकर 194 डाक्टरों की जांच कराई गई थी। इसमें 84 की रिपोर्ट पोजिटिव मिली है।एमबीबीएस वर्ष 2019 की सोमवार से शुरू होने वाली एग्जाम अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही शनिवार को एनएमसीएच के 69 डाक्टरों की हुई आरटीपीसीआर जांच में 12 संक्रमित मिले थे। अबतक हॉस्पीटल के 96 डाक्टर पाजिटिव हो चुके हैं। इनमें एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं, इंटर्न, पीजी डाक्टर के साथ सीनियर डाक्टर भी हैं। पांच पाजिटिव डाक्टरों को मदर एण्ड चाइल्ड हास्पिटल में एडमिट किया गया है। धवलपुरा की एक महिला समेत दो कोरोना पाजिटिव भी एडमिट हैं।
प्रिंसिपल डा. हीरा लाल महतो ने बड़ी संख्या में डॉक्टर्स को संक्रमित होने पर मंगलवार को त्राहिमाम बैठक बुलाई है। इसमें कालेज बंद किये जाने तथा हॉस्टल खाली करने का निर्णय लिया जा सकता है। प्रिंसिपल ने बताया कि सोमवार से एमबीबीएस वर्ष 2019 की शुरू होने वाली एग्जाम अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दो अन्य हॉस्टल में रहने वाले लगभग दो सौ स्टूडेंट्स की आरटीपीसीआर जांच करायी जायेगी। नये पुराने सभी हॉस्टल को सैनिटाइज कराया जा रहा है। स्टूडेंट्स से मास्क पहनने एवं दूरी बना कर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी चौथी बार हॉस्पीटल मैनेजर पाजिटिव
श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के मैनेजर कोरोना का दोनों वैक्सीनलेने के बाद एक बार फिर पाजिटिव हो गये है। अस्पताल व्यवस्था के संचालन में बेहद सक्रिय भूमिका निभाने वाले मैनेजर के आइसोलेट हो जाने से हास्पिटल के कामकाज पर असर पड़ने लगा है। बताया जाता है कि मैनेजर चौथी बार पाजिटिव हुए है।