प्रोफेसर योगेश सिंह बने दिल्ली यूनिवर्सिटी वीसी, नीलिमा गुप्ता बनी सागर यूनिवर्सिटी की vc

प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने प्रोफेसर योगेश सिंह को यूनिवर्सिटी वीसी नियुक्त किया है। प्रसिडेंट की मंजूरी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसके आदेश भी जारी कर दिये हैं। प्रोफेसर सिंह मौजूदा समय में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी हैं। प्रसिडेंट ने प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता को हरी सिंह गौर सेंट्रल  यूनिवर्सिटी सागर (मध्यप्रदेश) का नया वीसी नियुक्ति किया है।

प्रोफेसर योगेश सिंह बने दिल्ली यूनिवर्सिटी वीसी, नीलिमा गुप्ता बनी सागर यूनिवर्सिटी की vc
प्रोफेसर योगेश सिंह फाइल फोटो).

नई दिल्ली। प्रसिडेंट रामनाथ कोविंद ने प्रोफेसर योगेश सिंह को यूनिवर्सिटी वीसी नियुक्त किया है। प्रसिडेंट की मंजूरी के बाद शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रोफेसर सिंह मौजूदा समय में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी हैं। प्रसिडेंट ने प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता को हरी सिंह गौर सेंट्रल  यूनिवर्सिटी सागर (मध्यप्रदेश) का नया वीसी नियुक्ति किया है।

उत्तर प्रदेश: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की होगी CBI जांच, CM योगी के आदेश पर की गई सिफारिश
एजुकेशन मिनिस्टरी ने दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नये पीसी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों यूनिवर्सिटी में वीसी के पद काफी समय से खाली थे। फिलहाल मध्य प्रदेश के सागर स्थिति हरी सिह गौर केंद्रीय यूनिवर्सिटी नियुक्त की गई नई कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता वर्तमान में तिलका मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर की वीसी हैं। इससे पहले वे छत्रपति शाहूजी महराज यूनिवर्सिटी (कानपुर यूनिवर्सिटी) कानपुर की भी वीसी रही हैं।
बताया जाता है कि जेएनयू, बीएचयू जैसे करीब आधा दर्जन अन्य यूनिवर्सिटी में भी वीसी के खाली पडे़ पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही इन सभी यूनिवर्सिटी को नये वीसी मिल सकते हैं।उल्लेखनीय है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक वीसी का पद अक्टूबर 2020 में प्रो.योगेश त्यागी को डिसमिस किये जाने के बाद से खाली था। हालांकि वे जुलाई 2020 से मेडिकल लीव पर थे। इस बीच कार्यकारी कुलपति के रूप में प्रो.पीसी जोशी को नियुक्त किया गया, जिन्होंने इस समयावधि में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को यूनिवर्सिटी में तेजी से अमल में लाने में अहम भूमिका निभाई।

प्रो योगेश सिंह 
प्रो सिंह 2017 में डीटीयू में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने 2014-2017 तक नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर, 2011 और 14 के बीच महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी बड़ौदा के वीसी और गुरु गोबिंद में सूचना प्रौद्योगिकी के डीन के रूप में कार्य किया। योगेश सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी या आईपी यूनिवर्सिटी 2001 से 2006 तक कार्यरत रहे। प्रो योगेश सिंह ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र से एमटेक और पीएचडी किया है।